उतरौला बलरामपुर-"आपरेशन सिंदूर " की सफलता पर देश के वीर सपूतों को समर्पित "तिरंगा यात्रा अभियान" के अन्तर्गत आज दिनांक 21 मई 2025 को विधानसभा उतरौला के दुख हरण नाथ मंदिर से आसाम रोड चौराहा तक *‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’* में बलरामपुर के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष आदरणीय रवि मिश्रा जी व उतरौला के लोकप्रिय विधायक आदरणीय राम प्रताप वर्मा जी, एवं नगर व क्षेत्र के सम्मानित गणमान्यजनों के साथ सम्मिलित हुआ।
*ऑपरेशन_सिंदूर* में अपने वीर सैनिकों ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भारत की जवाबी कार्रवाई की एक ऐसी रूपरेखा तैयार की, जिसमें रणनीतिक सूझबूझ, सैन्य समन्वय और वैश्विक संदेश शामिल थे।
भारतीय सेना की वीरता व शौर्य को सलाम।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know