केन्द्रीय बकरी संस्थान में विश्व पशुचिकित्सा दिवस का आयोजन
केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम (मथुरा) में दिनाँक 26.04.2025 को विश्व पशुचिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान में कार्यरत अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना व पशु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जिसमें फरह व्लॉक के पाँच गाँव से 50 बकरी पालक 250 बकरियों के साथ सम्मिलित हुये। विश्व पशुचिकित्सा दिवस के इस अवसर पर संस्थान में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिसमें सभी बकरियों को कृमिनाशक दवा पिलाई, बकरी के लंगड़ेपन का इलाज किया तथा दस दवाइयों की औषधि किट, खनिज लवण तथा वार्षिक बकरी पालन विवरणिका जिसमें माह-वार वैज्ञानिक बकरी पालन से सम्वन्धित जानकारी एकत्रित हैं सभी बकरी पालक सहभागियों को वितरित की। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान निदेशक, डा0 मनीष कुमार चेटली ने बकरियों में कृमिनाशक दवा पिलाकर किया। निदेशक महोदय ने सभी बकरी पालकों को बकरी के स्वास्थ्य प्रवन्धन की उपयोगिता के वारे में वताया तथा यह भी भरोसा दिलाया कि यह संस्थान बकरी पालकों की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हमारे संस्थान में बकरियों की अनेक घातक बीमारियों का पता करने हेतु नमूनों की जाँच निःशुल्क की जाती है। संस्थान में चल रही अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना की जानकारी देते हुए डा0 गोपाल दास ने वताया कि हमारा संस्थान गरीब बकरी पालकों को उनकी आय वृद्वि करने हेतु अनेक सुविधायें प्रदान करता है। इस अवसर पर डा0 मनीष कुमार चेटली, निदेशक, डा0 गोपाल दास, प्रभारी अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना, डा0 नितिका शर्मा, डा0 विनय चतुर्वेदी, स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग व अनुसूचित जाति परियोजना के सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान बकरी पालकों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा यह सुबह 9ः00 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 1ः00 बजे तक सफलतापूर्वक पूर्वक सम्पन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know