ओ’ लेवल एवं ‘सीसीसी’ कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना की समय-सीमा बढ़ाई गई

अब संस्थाएं 2 जून व अभ्यर्थी 14 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पिछड़े वर्ग के युवाओं से तकनीकी प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की

लखनऊ : 23 मई, 2025

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं ‘सीसीसी’ कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु संचालित योजना की समय-सीमा में विस्तार किया गया है।
अब प्रशिक्षणदायी संस्थाएं 2 जून 2025 तक एवं इच्छुक अभ्यर्थी 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विभागीय पोर्टल ीजजचेरूध्ध्वइबबवउचनजमतजतंपदपदहण्नचेकबण्हवअण्पद या ीजजचेरूध्ध्इंबांतकूमसिंतमनचण्हवअण्पद पर किए जा सकते हैं।
यह योजना केवल नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से संचालित की जाएगी। सभी दिशा-निर्देश और आवेदन प्रारूप पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
डॉ. वंदना वर्मा, निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने बताया कि संस्थाएं अपने आवेदन की हार्डकॉपी और आवश्यक अभिलेख 2 जून 2025 की सायं 5 बजे तक तथा अभ्यर्थी 14 जुलाई 2025 की सायं 5 बजे तक संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराएं।
संशोधित समय-सारिणी इस प्रकार है-
1. संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन एवं अभिलेख अपलोड - अब अंतिम तिथि 2 जून 2025
2. जिला स्तर पर संस्थाओं का सत्यापन - 4 जून 2025 तक
3. राज्य स्तरीय समिति द्वारा संस्थाओं का चयन - 13 जून 2025 तक
4. अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन - 14 जून से 14 जुलाई 2025 तक
5. जिला समिति द्वारा अभ्यर्थी चयन एवं प्रतीक्षा सूची निर्माण - 25 जुलाई 2025 तक
6. प्रवेश, नीलिट पंजीकरण व बायोमैट्रिक सत्यापन - 26 से 31 जुलाई 2025
7. प्रशिक्षण प्रारंभ - 1 अगस्त 2025 से
उन्होंने बताया कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा तथा अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाएगा।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर तकनीकी दक्षता प्राप्त करें और स्वरोजगार या रोजगार के बेहतर अवसरों की दिशा में आगे बढ़ें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने