मुख्यमंत्री ने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त किये

नेक नियति तथा सकारात्मक भाव से कार्य की शुरुआत करने से सुखद परिणाम प्राप्त होते : मुख्यमंत्री

विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही, खेल, कला तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी महारत हासिल करने का प्रयास करना चाहिए

छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अच्छे संस्कारों को भी अपने जीवन में उतारना चाहिए

प्रधानमंत्री जी नेशन फर्स्ट के भाव के साथ कार्य कर रहे, प्रत्येक भारतवासी को भी अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेशन फर्स्ट के भाव को प्राथमिकता देनी चाहिए

जब शिक्षक राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ कार्य करेगा, तो ऐसी भावी पीढ़ी को खड़ा करेगा, जो विकसित भारत की आधारशिला बनेगी

डॉ0 भारती गांधी सी0एम0एस0 की सभी संस्थाओं को अपना योग्य मार्गदर्शन देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही

सी0एम0एस0 के शिक्षकों ने अपने संस्थापकों की भावनाओं के अनुरूप इस संस्थान को प्रदेश व देश में विशिष्ट संस्थान के रूप में स्थापित किया

यह संस्थान सीनियर सेकेण्डरी लेवल तक की क्वॉलिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान देते हुए, प्रदेश के छात्र-छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा


लखनऊ : 10 मई, 2025


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि कार्य की शुरुआत किस भावना से की गयी है। नेक नीयत तथा सकारात्मक भाव से कार्य की शुरुआत करने से सुखद परिणाम प्राप्त होते हैं। यह सुखद परिणाम हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करते हैं। हमें जीवन को सर्वांगीण बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही, खेल, कला तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी महारत हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अच्छे संस्कारों को भी अपने जीवन में उतारना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा-2024 में चयनित सी0एम0एस0 के पुरा विद्यार्थियों, आई0सी0एस0ई0 तथा आई0एस0सी0 के बोर्ड रिजल्ट में मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री जी ने सी0एम0एस0 के संस्थापक स्व0 डॉ0 जगदीश गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ0 जगदीश गांधी ने समाज सेवा का कीर्तिमान स्थापित किया था। डॉ0 भारती गांधी सी0एम0एस0 की सभी संस्थाओं को अपना योग्य मार्गदर्शन देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। यहां के शिक्षकों ने अपने संस्थापकों की भावनाओं के अनुरूप सी0एम0एस0 को प्रदेश व देश में विशिष्ट संस्थान के रूप में स्थापित किया है। यह देश के सबसे बड़े शिक्षा संस्थानों में से एक है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह संस्थान सीनियर सेकेण्डरी लेवल तक की क्वॉलिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रदेश के छात्र-छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है। 65 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं इस संस्थान में अध्ययन कर अपने जीवन को संवारने का कार्य कर रहे हैं। कुछ लोग शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को विस्मृत कर देते हैं। पढ़ाई के दौरान अच्छे अंक प्राप्त करना ही एक मात्र उद्देश्य हो जाता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले संयुक्त परिवार में दादी, नानी बच्चों को लघु कथाओं के माध्यम से हमारी प्राचीन परम्पराओं तथा पौराणिक कथाओं से अवगत कराती थीं। समय के साथ संयुक्त परिवारों का स्थान एकल परिवारों ने ले लिया। जिससे बच्चे इन कथाओं से वंचित होते गए। हम सभी ने आज यहां ‘आदि योगी’ का मंचन देखा है। सी0एम0एस0 द्वारा कराया गया इस प्रकार का मंचन बच्चों को अपने पौराणिक इतिहास से परिचित कराने का अच्छा माध्यम है।
यह नाट्य मंचन कुशल अभिनय कला को प्रदर्शित कर रहा था। इस प्रस्तुति में मां गंगा के अवतरण के पश्चात आदि योगी का रूप भारत की पौराणिक परम्परा को प्रदर्शित करते हुए महाकुम्भ से तादात्म्य स्थापित करता है। गंगा नदी भारत की जीवनधारा की प्रतीक है। उत्तर भारत का क्षेत्र मां गंगा, मां यमुना तथा मां सरयू जैसी नदियों से ऊर्वरता को प्राप्त करता है। यह क्षेत्र देश और दुनिया का पेट भरने का सामर्थ्य रखता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा-2024 में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों को आज यहां सम्मानित किया गया है। आई0सी0एस0ई0 तथा आई0एस0सी0 की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया है। यहां के छात्र-छात्राएं स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। लोग इन कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हैं। यह चीजें संस्था के सकारात्मक भाव को प्रदर्शित करती हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘माता भूमिः पुत्रो अहं पृथिव्याः’ हमारा वैदिक उद्घोष है। अर्थात यह धरती हमारी माता है और हम सब इसके पुत्र हैं। डॉ0 जगदीश गांधी द्वारा दिये गये ‘जय जगत’ का भाव इस वैदिक उद्घोष के समान है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेशन फर्स्ट के भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक भारतवासी को अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेशन फर्स्ट के भाव को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह भाव देश के नेतृत्व वर्ग तथा सुरक्षा बलों के जवानों के साथ-साथ प्रत्येक शिक्षक में भी होना चाहिए। जब शिक्षक राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ कार्य करेगा, तो ऐसी भावी पीढ़ी को खड़ा करेगा, जो विकसित भारत की आधारशिला बनेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकसित भारत में सभी को सुरक्षा, खुशहाली तथा समृद्धि की गारण्टी मिलेगी। भारत आत्मनिर्भर होगा। विकसित भारत दुनिया को नेतृत्व व मार्गदर्शन देने का सामर्थ्य रखता है। प्रधानमंत्री जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देशवासियों को विकसित भारत का संकल्प दिया गया था। हम सभी को इस संकल्प से जुड़कर कार्य करना होगा। सामूहिक रूप से कार्य करने से अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। हमें इन परिणामों के लिए स्वयं को अभी से तैयार करना होगा। हमारा कर्तव्य है कि सोशल मीडिया आदि प्लेटफॉर्म पर हम ऐसा आचरण कदापि न करें, जो वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए उचित न हों।
कार्यक्रम में सी0एम0एस0 के छात्र-छात्राओं द्वारा आदि योगी नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री जी ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगायी गयी एजुकेशनल प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर सी0एम0एस0 की संस्थापिका डॉ0 भारती गांधी, सी0एम0एस0 के प्रेसीडेन्ट डॉ0 रोजर डेविड किंगडन, प्रबन्धक प्रो0 गीता गांधी किंगडन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सूचना निदेशक श्री विशाल सिंह, शिक्षकगण, विद्यार्थियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने