बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी वार्ड नं 41 के पार्षद अंकुश जैन मिंकू ने क्षेत्र में फैल रही अव्यवस्थाओं, अवैध फैक्ट्रियों, गंदगी और सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर उपजिलाधिकारी लोनी को एक गंभीर पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि वार्ड में रहने वाले नागरिक लगातार बढ़ती अवैध गतिविधियों और कूड़े के अंबार से परेशान हैं, और कई लोगों ने तो अपने घरों के बाहर *“पलायन को मजबूर”* जैसे पोस्टर तक चिपका दिए हैं।
अंकुश जैन ने मांग की है कि प्रशासन अविलंब इन मुद्दों पर संज्ञान ले और आवश्यक कदम उठाए। उनकी प्रमुख माँगों में अवैध फैक्ट्रियों की जाँच, सफाई व्यवस्था की तत्काल बहाली, क्षेत्रीय निरीक्षण एवं नगर पालिका द्वारा नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की बात प्रमुखता से शामिल है।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो नागरिकों में असंतोष और जन आक्रोश बढ़ना तय है। उन्होंने विश्वास जताया कि उपजिलाधिकारी इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know