बलरामपुर- शासन द्वारा आकांक्षी जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी / प्रमुख सचिव परिवहन श्री अमित गुप्ता की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, फाइनेंशियल इंक्लूजन, कृषि, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्धारित सूचकांक पर प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान प्रमुख सचिव द्वारा विस्तार पूर्वक सभी सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं सभी मानकों को पूरा करते हुए प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया गया। 
इसके उपरांत प्रमुख सचिव द्वारा विकास खंड बलरामपुर में ग्राम कलवारी का भ्रमण किया गया।
इस दौरान उन्होंने कंपोजिट विद्यालय कलवारी का निरीक्षण किया एवं फर्नीचर ,विद्युत व्यवस्था,किताब का वितरण, पेयजल व्यवस्था ,शौचालय की व्यवस्था आदि का जायजा लिया । उन्होंने ग्रामवासी से भी वार्ता की एवं शिक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया।
इसके उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र कलवारी का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
उन्होंने धात्री महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं से संवाद किया एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना , उन्होंने कितनी बार चिकित्सालय में चेकअप किया गया आदि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकाहिया का निरीक्षण किया एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
इस दौरान डीएम श्री पवन अग्रवाल, सीडीओ श्री हिमांशु गुप्ता , परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने