गोंडा ।गोडा जिला अध्यक्ष के वायरल वीडियो का मामला।वायरल वीडियो में दिख रही महिला का बयान।गोंडा जिलाध्यक्ष से मेरे पारिवारिक संबंध।अमर किशोर मेरे बाप मेरे बड़े भाई समान : महिला।वायरल वीडियो गलत तरह से पेश किया जा रहा।उस दिन मेरी तबीयत वाकई में खराब थी।मैंने लखनऊ से लौटते अध्यक्ष को फोन किया।अध्यक्ष जी ने मुझे खुद जाकर रिसीव किया।रास्ते में उनके पास एक अर्जेंट कॉल आई।इसलिए मुझे लेकर वो कार्यालय चले आए।सीढ़ियों पर चढ़ते समय मेरा पैर फिसल गया।मैं गिर जाती इससे पहले अध्यक्ष ने दिया सहारा।सिर्फ बदनामी के लिए वायरल किया गया वीडियो।मैने थाने में कंप्लेंट किया है।मैं मानहानि करूंगी।
मेरे भाई और पिता समान हैं अमर किशोर, वायरल वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया– गोंडा भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दिखीं महिला कहीं यह बात
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know