पंकज कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
जहांगीरगंज।अम्बेडकर नगर। मुजाहिदपुर मिश्रौलिया स्थित केसरी कुंज एफपीओ द्वारा आयोजित किसान चौपाल में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए.के. मिश्रा (संयुक्त कृषि निदेशक, अयोध्या) और विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुमार सिंह (उप कृषि निदेशक, अम्बेडकर नगर) उपस्थित रहे।
एफपीओ के माध्यम से किसान सशक्तिकरण:
ए.के. मिश्रा ने बताया कि एफपीओ किसानों को सामूहिक रूप से कृषि लागत का शेयरहोल्डर बनाता है, जिससे उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलती है। कृषि विभाग एफपीओ के माध्यम से किसानों की सहायता करता है।
टेक्निकल खेती पर जोर:
अश्वनी कुमार सिंह ने किसानों को पारंपरिक खेती छोड़कर टेक्निकल खेती अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "यदि किसान एक कदम आगे बढ़ाता है, तो कृषि विभाग चार कदम आगे बढ़कर उनकी मदद के लिए तैयार है"।
मशरूम खेती का प्रशिक्षण:
कृषि वैज्ञानिक प्रेमशंकर (बस्ती) ने एफपीओ के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के तरीके बताए और मशरूम की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डिजिटल पहल:
एफपीओ के संस्थापक आकाश मिश्रा ने एक नए ऐप के बारे में बताया, जिसके माध्यम से किसान सीधे कंपनियों से जुड़कर अपनी फसल बेच सकेंगे। इससे किसानों को उनकी लागत का पूरा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
पूर्व विधायक अनीता कमल ने की, जबकि संचालन पंडित रामचेत मिश्र ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाशचंद्र शुक्ला, शशिकांत मिश्र, जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कन्नौजिया, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know