उत्तर प्रदेश,11 मई को मदर्स डे के अवसर पर एक समाजसेवी श्वेता मिश्रा ने एक अनोखी पहल करते हुए शहर की गोरखपुर के एक मलिन बस्ती में रहने वाली माताओं के साथ यह दिन मनाया। इस आयोजन में उन्होंने बस्ती की माताओं और बच्चों के साथ केक काटा और चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित किए।
इस विशेष दिन को लेकर बस्ती में खुशी का माहौल देखने को मिला। माताओं के चेहरों पर जो मुस्कान थी, वह शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है। श्वेता मिश्रा को उनमें से कई ने भावुक होकर बताया कि आज तक किसी ने उनके साथ इस तरह कोई भी त्योहार या विशेष दिन नहीं मनाया।
एक माँ ने कहा, “हमारे बीच कोई आता ही नहीं है, न कोई त्योहार बाँटने, न खुशी देने। आज पहली बार किसी ने हमें भी याद किया है।”
समाजसेवी श्वेता मिश्रा का कहना है कि इन माताओं की सादगी और स्नेह से भरपूर आँखों में जो चमक दिखी, वही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा है। ये सिर्फ मदर्स डे नहीं है, ये दिन उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का एक छोटा प्रयास है।”
इस तरह की छोटी-छोटी कोशिशें समाज के उन कोनों तक भी प्रेम और सम्मान पहुँचा सकती हैं, जहां अक्सर रोशनी नहीं पहुंचती।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know