लखनऊ। मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ठाकुर श्रीश सिंह ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कुलपति को एक उनकी विशेष पेंटिंग भेंट की। इस भेंट में सर्जरी विभाग के प्रो. डॉ.के. के. सिंह,डॉ भास्कर अग्रवाल तथा पेंटिंग के रचनाकारयुवा कलाकार एवं शिवम् सिंह भी उपस्थित थे।

ठाकुर श्रीश सिंह ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कुलपति को सुझाव दिया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपशिष्ट धातु से निर्मित स्वास्थ्य जागरूकता मूर्तियों की स्थापना की जाए। ये मूर्तियाँ न केवल परिसर की सौंदर्यता को बढ़ाएँगीबल्कि वहाँ के वातावरणस्टाफमरीजों और आगंतुकों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगी।

कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अंगदानरक्तदाननेत्रदान इत्यादि विषयों पर जागरूकता आधारित कलात्मक वस्तुओं से चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रांगण में जागरूकता प्रसारित करने की पहल अत्यंत सराहनीय होगी। इससे न केवल परिसर का सौंदर्य बढ़ेगाबल्कि समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी फैलेगी।

सर्जरी विभाग के प्रो. के. के. सिंह ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि इस प्रकार की कलाकृतियों से न केवल कला और पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलेगाबल्कि परिसर को चिकित्सा और कला के माध्यम से एक अद्वितीय और जागरूक परिसर के रूप में भी पहचाना जाएगा।

प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि यदि इस पहल को अपनाया गया तो यह परिसर न केवल उत्तर प्रदेश का सबसे जागरूकता आधारित सौंदर्यीकृत स्थान बनेगाबल्कि स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक नई पहचान भी स्थापित करेगा। अपशिष्ट धातु से निर्मित मूर्तियों की विशेषता यह है कि इनकी आयु अनंत काल तक होती हैइस प्रकार की मूर्तिकला से न केवल कला और पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलेगाबल्कि परिसर को विज्ञानकला और समाज सेवा के अद्वितीय संगम के रूप में भी पहचाना जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने