बलरामपुर- बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास /शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया।
उक्त कार्यक्रम के क्रम में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मा० मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सजीव प्रसारण सुना गया। इस दौरान माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष 
सुश्री आरती तिवारी,  माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम बलरामपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्याम मनोहर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में  माननीय विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम एवं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे- निपुण घोषित हो चुके विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / शिक्षकों श्री अनूप वर्मा, श्री इन्द्र बहादुर यादव, श्री भरतलाल गुप्ता, श्री कैस राम, श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, श्रीमती प‌द्मावर्मा, श्री अमित कुमार, श्रीमती स्वाती श्रीवास्तव, श्री सतीश कुमार एवं श्री हेमन्त वर्मा तथा वर्तमान शैक्षिक सत्र में नवाचार के रूप में प्रारम्भ किये गये समर कैम्प में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षा मित्र / अनुदेशक श्री रजुईद्दीन, श्री चिनकन प्रसाद, श्री अरूण प्रकाश मौर्य, श्रीमती सुनीता मौर्या, श्री मनोहर, श्रीमती सविता सिंह, श्री अब्दुल्ला, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, श्री अखिलेश कुमार त्रिपाठी, श्रीमती सीमा रानी, श्री आशमा बेगम, श्री मालिक राम गौतम, श्रीमती नीलम शुक्ला आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम जी ने संबोधन में कहा कि आज लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी के आयोजित कार्यक्रम के क्रम में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लगभग 3.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया, जिसमें समस्त जनपदों की योजनाए व कार्यक्रम शामिल है, इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम से सत्र 2025-26 के छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातें में 1200 रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। इस धनराशि का उपयोग कर अभिभावक अपने बच्चें के लिये ड्रेस, बैंग, जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्टेशनरी क्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊपर बढाया है, बेहतर इन्फ्रास्ट्रकचर प्रदान करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है, इसी का परिणाम है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। यदि वर्ष 2017 से पहले का और अब कि संख्या की तुलना की जाये, तो बहुत बड़ा अन्तर आयेगा। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प कर अच्छे भवन, बेहतर फर्नीचर व मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया गया है। 
          इस दौरान  जिला समन्वयक, निरंकार पाण्डेय, अंकुर मिश्र, एन०के० सिंह०, आशुतोष कुमार मिश्र, अरूण कुमार मिश्र, सलमा खान उपस्थित रहें। 

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने