मण्डलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे जिले के किसान, 

कुमारगंज अयोध्या के लिए रवाना 50 कृषको का दल

बहराइच / ब्यूरो। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में 19 मई 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से आयोजित होने वाली मण्डलीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी 2025 में प्रतिभाग करने हेतु संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत जनपद के 50 कृषकों का दल रवाना हुआ। कृषि भवन के मुख्य गेट जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नंदा ने हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण दल में सम्मिलित कृषकों की बस को कुमारगंज अयोध्या के लिए रवाना किया।
उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने भ्रमण दल में शामिल किसानों से अपेक्षा की कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर अपने आसपास के किसानों को भी जागरूक कर लाभान्वित करें। श्री वर्मा ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि गोष्ठी में हासिल की गई जानकारी से जिले के किसान लाभान्वित होंगे। जिससे कृषि प्रधान जनपद में कृषकों की उत्पादकता में वृद्धि होने से उनकी आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कृषकों का आहवान किया कि भ्रमण के दौरान नव विकसित प्राकृतिक खेती तकनीक का अध्ययन अवश्य करें तथा जनपद वापस आकर दूसरे किसानों से भी अपने अनुभव साझा कर उन्हें भी लाभान्वित करने में सहयोग करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने