बलरामपुर/पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में 02 जून से शास्त्रीय नृत्य कथक की सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान छात्राओं को कथक की प्राथमिक जानकारी के साथ ही साथ मुद्राओं आदि की विभिन्न जानकारी दी जायेगी।
      यह जानकारी देते हुए एम एल के महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि बलरामपुर जिले में पहली बार शास्त्रीय नृत्य कथक की शौकीन छात्राओं के लिए कथक संस्थान ने एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है जिसमें बिना किसी शुल्क के कथक नृत्य की बारीकियों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यशाला के सकुशल संचालन के लिए पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान को कार्यशाला का संयोजक नामित किया है। कार्यशाला संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बताया कि कार्यशाला 02 जून से 08 जून तक महाविद्यालय के मनोविज्ञान स्मार्ट कक्ष में संचालित की जायेगी। कार्यशाला में  महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्षा 06 से 12 की भी छात्राएं सम्मिलित हो सकती हैं। इस कार्यशाला के लिए कोई शुल्क नहीं है। संस्थान की ओर से यह निशुल्क है और कार्यशाला के पश्चात प्रतिभागियों को कथक संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। कार्यशाला में प्रतिष्ठित व कुशल कथक गुरु द्वारा कथक की प्राथमिक जानकारी के साथ साथ कथक की बारीकियों से परिचित कराया जायेगा। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए सीटें सीमित हैं और प्रतिदिन डेढ़ घंटे की क्लास होगी। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए मेरे मोबाइल नंबर 9839753879 एवं 7007335349 पर संपर्क करके 01 जून 2025 तक  रजिस्ट्रेशन हर हाल में करा लें। 02 जून को कार्यशाला का शुभारंभ किया जायेगा। 08 जून को कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागियों का प्रस्तुतिकरण भी होगा।



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने