बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 
दिल्ली गेम्स 2025* का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ, दिल्ली ओलिंपिक गेम्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे उपस्थित सभी लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। आदरणीय डॉ मनसुख मण्डविया ⁶ मिनिस्टर ऑफ़ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के आशीर्वाद व DOG अध्यक्ष आदरणीय कुलदीप वत्स जी के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम सम्पन हुआ , दिल्ली गेम्स 11000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ,52 से ज्यादा खेल शामिल रहे, जिसमे से एक खेल माननीय  नरेन्द्र मोदी जी प्रधान मंत्री भारत का प्रिय खेल योगासन स्पोर्ट्स भी शामिल रहा, योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 24-25 को अर्वाचिन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन दिल्ली मे योगासन इंद्रप्रस्थ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे 352 से ज्यादा प्रतिभागियों ने दिल्ली से भाग लिया इस कार्यक्रम की मेजबानी गर्व पूर्वक योगासन इंद्रप्रस्थ ने की जो योगासन भारत* की संबद्ध इकाई है। योगासन भारत भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ है। कार्यक्रम के तहत दिल्ली में बच्चों ने खेल खेल मे अपने आप स्वस्थ रहने के लिए ।एक उत्कृष्ट उदाहरण है।  खिलाड़ियों ने दो अनूठी योगासन प्रतियोगिताओं में भाग लिया:  1.पारंपरिक योगासन इवेंट  
2.आर्टिस्टिक योगासन सिंगल आयोजित  कार्यक्रम मे सभी उम्र(10-55) के प्रतिभागियो ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। 
चंद्रकांत शर्मा प्रतियोगिता निदेशक व रवि देवल प्रतियोगिता प्रबंधक की देख रेख मे प्रतियोगिता सम्पन हुई रचित कौशिक, कोषाध्यक्ष, योगासन भारत अजय महावर विधायक घोंडा जितेंद्र महाजन विधायक रोहताश नगर पवन कुमार योगाचार्य, दिल्ली प्रदेश सुनीता राजेश सोम निगम पार्षद लोनी ग़ाज़ियाबाद अरुण शर्मा जी चेयरमैन अरवाचिन इंटेरनेशनल स्कूल रोहित कौशिक upysa महासचिव रोहताश चौधारी pushup मैन कमल किशोर चरणजीत अरोड़ा डॉ यू. के चौधरी विनोद मित्तल राकेश गुप्ता किरान वर्मा बिपिन कुमार श्रीमतीशालिनी सिंघल आदि उपस्थित रहे अजय महावर विधायक घोंडा दिल्ली ने योगासन को एक परिवर्तनकारी खेल के रूप में प्रस्तुत किया, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।जीतेन्द्र महाजन विधायक रोहताश नगर ने योगासन के माध्यम से आंतरिक शक्ति और अनुशासन विकसित करने पर बल दिया योगासन स्पोर्ट्स के लिए कई संस्था से प्रतिभागियों ने भाग लिए, शिवालय योग, ओरा द न्यू लाइफ स्टूडियो, श्री रामानुज संस्कृत वैदिक गुरुकुलम आदि शामिल रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने