समाजसेवी ने उच्चाधिकारियों से समस्या के त्वरित समाधान व जलापूर्ति की व्यवस्था कराने की उठाई मांग
कर्नलगंज,गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज क्षेत्र के मोहल्ला बालूगंज में विगत 15 दिनों से जलापूर्ति की गंभीर समस्या ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी में पानी की अनियमित आपूर्ति से आम जनमानस परेशान है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। मोहल्ले के समाजसेवी शिवशंकर भट्ट "शिवा" ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और जिलाधिकारी गोंडा को अवगत कराया है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि मोहल्ले में स्वच्छ और शीतल पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। निवासियों का कहना है कि पानी की कमी से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिवा ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know