सी.बी.एस.ई. कक्षा 10 में यशिता श्रीवास्तव लखनऊ एवं यूपी टाॅपर
लखनऊ, 14 मई। सिटी इण्टरनेशनल स्कूल (सी.आई.एस.), इन्दिरा नगर की मेधावी छात्रा यशिता श्रीवास्तव ने सी.बी.एस.ई. कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा में 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश में टाॅप कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। कक्षा-2 से सी.आई.एस. की छात्रा रही यशिता ने अपनी अभूतपूर्व सफलता पर बताया कि सी.आई.एस. मेरे लिए सदैव खुशी का अवसर रहा है जिसने मुझे प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया है। अपनी सफलता का राज बताते हुए यशिता ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया से खुद को दूर ही रखा। यशिता की माताजी श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ‘सीआईएस की शिक्षण पद्धति मुझे सदैव ही विश्वास रहा, जो अन्य शिक्षण संस्थानों की तुलना में काफी अलग है। सी.आई.एस. की शिक्षण पद्धति ने मेरी बेटी को न सिर्फ उच्च शैक्षणिक सफलता दिलाई है अपितु उसके व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाई है।’
इस वर्ष की सी.बी.एस.ई. कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षाफल देकर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों में यशिता श्रीवास्तव के अलावा तेजस वर्मा (96 प्रतिशत), प्रारब्ध द्विवेदी (95 प्रतिशत), पुरूराज शुक्ला (93.80 प्रतिशत), लक्ष्य लोहानी (93.60 प्रतिशत), मनु सिंह (92.60 प्रतिशत) एवं तेजस कुमार गौतम (91.80 प्रतिशत) शामिल हैं, जबकि कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करने वाले छात्रों में अनुष्ठा मिश्रा (96.80 प्रतिशत), नव्या भारद्वाज (96.20 प्रतिशत), समृद्धि मिश्रा (96.20 प्रतिशत) एवं दिव्यांश श्रीवास्तव (91.60 प्रतिशत) शामिल हैं।
सी.आई.एस. के प्रबन्ध-निदेशक श्री राॅबर्ट गाँधी ने कहा कि हमें अपने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व है। इसका श्रेय छात्रों के साथ-साथ सीआईएस के शिक्षकों को भी जाता है। सीआईएस एक वैकल्पिक शिक्षण संस्था है जहाँ अंकों से पहले मूल्यों को महत्व दिया जाता है। यहां मेहनत के साथ-साथ आत्ममंथन और आत्मविश्लेषण के जरिए स्मार्ट वर्क पर भी जोर दिया जाता है, जिससे कुछेक ही नहीं अपितु सभी छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं। सी.आई.एस. की मार्गदर्शिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि सीआईएस की स्थापना से ही हम छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षित करने के नए और प्रभावी तरीकों पर शोध कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know