अंबेडकर नगर।
 विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के तत्वाधान में संचालित छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 02 अप्रैल 2025 को महिला थाना से शुभारंभ किया गया l इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी , महिला थाना उपनिरिक्षक सुषमा मौर्या एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. दिनेश वर्मा (बी.एन.के.बी.पी.जी कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर ) उपस्थित होकर स्वयंसेवकों को आगमी प्रशिक्षण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और उन्हें अगले एक महीने 120 घंटे के लिए प्रशिक्षण से संबंधित थानों में उपस्थित होकर पुलिस की कार्यात्मक प्रक्रिया और उनके कौशल को सीखने की बात कही साथ ही साथ छात्रों ने महिला थाने में उपस्थित होकर कार्यालय, जनसुनवाई कक्ष, साइबर सेल, महिला हेल्पडेस्क आदि का भ्रमण किया । साथ ही महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और आगे बढ़े।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने