संवाददाता की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश। जलालपुर तहसील के अजईपुर गांव की रहने वाली छात्रा अनन्या यादव की शिक्षा के प्रति लगन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में अनन्या अपना स्कूल बैग मड़ाई से निकलकर बाहर लेकर आती है यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को देखकर अनन्या और उसके परिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय बुलाया। अनन्या ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है और उसका सपना आईएएस अधिकारी बनकर गरीबों की सेवा करना है। अखिलेश यादव ने उसकी लगन से प्रभावित होकर उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का की बात कही।
अनन्या के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत तेज है और वह हमेशा से ही शिक्षा को लेकर गंभीर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के जिम्मेदार नेताओं ने छात्रा अनन्या और उसके परिजनों को लखनऊ से बस से वापस भेज दिया। इससे पहले, सपा नेताओं ने ही अनन्या और उसके परिवार को लक्जरी वाहन से लखनऊ लाया था।
गौरतलब है कि शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ में अनन्या को सम्मानित किया था। हालाँकि, सम्मान समारोह के कुछ ही पल बाद अनन्या और उसके परिवार को अलग-थलग छोड़ दिया गया। इस घटना ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या यह महज एक प्रचार का मौका था या फिर वास्तव में छात्रा के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का प्रयास। इस मामले पर सपा के नेताओं और परिवार वालों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know