प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को दबाने का प्रयास कर रही भाजपा: शिवलाल
बलरामपुर
देश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में अप्रत्यक्ष रूप से आपातकाल लगा चुकी है विपक्ष के नेताओं को एक-एक करके  किसी न किसी मामले में ईडी सीबीआई के माध्यम से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को परेशान किया जा रहा है वर्तमान में केंद्र सरकार जहां एक तरफ देश को हिंदू मुसलमान में बांटने का कुचक्र कर रही है तो वहीं खासकर कांग्रेस पार्टी के शेष नेतृत्व को परेशान कर चुप कराना चाहती है शायद उन्हें नहीं मालूम की कांग्रेस पार्टी नहीं एक विचारधारा है जो हमेशा से इन  फिरका परस्ती ताकतों का बिरोध किया है और अंतिम समय तक विरोध करतीं रहेंगी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इससे पहले भी कई बार पूछताछ किया जा चुका है  पर कुछ नहीं मिला और अब तक एक बार फिर उसी अस्त्र का सहारा लेकर कांग्रेस के  शीर्ष नेताओं को दबाने का प्रयास कर रही है जो कभी इसके बंदर घुड़कियो से डरने वाले नहीं हैं इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारकंडे मिश्रा ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने का कुचक्र कर रही है जो कभी  कामयाब होने वाली नहीं है इसी तरह  पार्टी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर तिवारी ने कहा कि अगर हमारे शीर्ष नेताओं को दबाने का प्रयास किया गया तो हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे  पार्टी प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी घनश्याम मिश्र ने कहा कि अगर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को दबाने का प्रयास किया गया तो सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी और इस फिरका परस्त सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा इसी क्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबहादुर यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामपाल सिंह अधिवक्ता राजेंद्र त्रिवेदी डॉक्टर हामिद खलीलुल्लाह बृजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।

उमेश चन्द्र तिवारी
 9129813351
हिंदी संवाद न्यूज 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने