जलालपुर, अम्बेडकरनगर। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम ने एक युवक को 1 किलोग्राम 312 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रेमचंद्र उर्फ दासू पुत्र स्वर्गीय बरसातू, निवासी ग्राम रूकुनपुर कासिमपुर, थाना जलालपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि भगवानपुर भट्ठा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से प्रेमचंद्र को गिरफ्तार किया और पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह जलालपुर की पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित भांग की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्य करता है और वहीं लोहे की गुमटी में गांजे की पुड़िया बनाकर चोरी-छिपे ग्राहकों को बेचता है। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में आरोपी के थैले की तलाशी ली गई, जिसमें से 1.312 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
- प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह
- उपनिरीक्षक प्रफुल्ल यादव
- हेड कांस्टेबल अशोक बिंद
- कांस्टेबल रोहित सिंह
- कांस्टेबल हरिकिशन सिंह
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know