उतरौला बलरामपुर- बलरामपुर रोड थाना कोतवाली उतरौला के सामने स्थित सविता पैथालॉजी के नव निर्मित भवन में सीटी स्कैन सेन्टर का भव्य शुभारम्भ विधायक राम प्रताप वर्मा व चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने फीता काट कर उद्घाटन किया। सविता पैथोलॉजी एवं सी टी स्कैन सेन्टर के डाय रेक्टर एवं पूर्व प्रवक्ता गिरिजा किशोर श्रीवास्त व शिवेन्द्र कुमार श्री वास्तव, सविता श्री वास्तव, डॉक्टर तौकीर अहमद, डॉक्टर आबाद अंसारी, अभिजीत, अभिनव के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि सविता पैथोलॉजी में नए सी टी स्कैन सेन्टर की शुरुआत से नगर व आस पास क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। सभी लोग अपनी जगह के नजदी क ही मे सीटी स्कैन जैसी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि लोगों को अब सीटी स्कैन के लिए अब इधर उधर दौड़ना नहींपड़ेगा। सविता पैथोलॉजी के जांच व कार्यो की सराह ना करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी मेहनत के कारण ही यह सम्भव हो पाया है। सविता पैथोलॉजी एण्ड सीटी स्कैन सेन्टर के डाय रेक्टर गिरिजा किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण सेवा ओं को और बेहतर करने का प्रयास किया गया है। इसका उदाह रण सेन्टर में अत्याधुनि क सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया गया है। जल्द ही और भी सुविधाओं को यहां पर लाया जाएगा। इसके लिए प्रयास रहेगा, कि हर मरीज को बेहतर जांच की सुविधा मुहैया कराया जा सके। सीटी स्कैन सुविधा के शुरू होने से हर वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इस मौके पर डॉक्टर तौकीर ने उप स्थित सभी लोगों को सीटी स्कैन की गुणवत्ता व वर्किंग के बारे में जानकारी देते हुए उन्हों ने कहा कि सविता पैथोलॉजी सेन्टर में सीटी स्कैन की आधुनि क मशीन लगायी गयी है। सविता पैथोलॉजी में लैब, एक्स-रे,अल्ट्रा साउंड की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इस मौके पर महेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, देवा नन्द गुप्ता, फणींद्र गुप्ता, रूपेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर अकील अहमद अमित कुमार गुप्ता, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार कृष्ण श्रीवास्तव, सुरेश उपाध्याय, अमित मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know