बलरामपुर 
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश लखनऊ के मार्गदर्शन में सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट देवीपाटन/गोरखपुर मंडल राकेश कुमार सैनी के निर्देशन में जनपद बलरामपुर द्वारा एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के प्रांगण में सप्त दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन/ रोवर/ रेंजर लीडर कोर्स का शुभारंभ दिनांक 7 अप्रैल 2025 को किया गया आज छठवें दिवस में ग्रैंड कैंपर का आयोजन किया गया ग्रैंड कैंपर के मुख्य अतिथि कॉलेज के उप प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार द्विवेदी तथा  मुख्य नियंता प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह ग्रैंड वैंपायर का अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि जिला कमिश्नर स्काउट के पी यादव यादव जिला सचिव मोइनुद्दीन सिद्दीकी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
    कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर चारों दिशाओं के संदेशवाहकों द्वारा शुरू किया गया तदुपरांत अतिथियों को स्कार्फ वैगन व बैच लगाकर सम्मानित किया तथा अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत एवं तालिया के द्वारा किया गया इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग विषयों पर एकांकी और मनोहारी कैंफायर की प्रस्तुति दी गई वैंपायर की प्रस्तुतियों में सभी को मंत्र मुग्ध कर प्रफुल्लित कर दिया बीच-बीच में विभिन्न तालिया के माध्यम से स्लोगनों द्वारा संदेश देने का कार्य अनवरत जारी रहा
              कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि उपप्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था द्वारा कैंफायर स्वस्थ मनोरंजन की प्रवृत्ति का द्योतक है जिसके द्वारा स्काउट गाइड  दिन भर के कार्यों को समाप्त कर अग्नि को समक्ष साक्षी मानकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं जो युवाओं में मनोरंजन के साथ नेतृत्व समाज सेवा एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करती है
  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राघवेंद्र प्रसाद प्रताप सिंह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियां शैक्षिक जीवन में व्यवहारिक ज्ञान के साथ खेल-खेल में सीखने की कला विकसित करता है।
 शिविर में जनपद बलरामपुर के जिला स्काउट कमिश्नर केपी यादव ने कहा यह संस्था विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था के रूप में अपनी पहचान जिसका उद्देश्य निस्वार्थ सेवा एवं राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कर कुशल नागरिक का निर्माण करने में प्रयासरत है ।
                 इस अवसर पर निश्चित स्थित जिला सचिव मोइनुद्दीन सिद्दीकी प्रतिभागियों की घर-घूरी प्रशंसा करते हुए प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की और कहां की यह प्रशिक्षण अपने लक्ष्य को तभी प्राप्त करेगा जब नवीन तैयार हो रहे प्रशिक्षण द्वारा अपने विद्यालय में नए यूनिट का पंजीकरण कर कर बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों में जोड़कर उन्हें आगे बढ़ने का प्रयास करें इससे स्काउट गाइड आंदोलन जनपद में और गतिशीलता के साथ प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन करें।
              इस मौके पर सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त देवी पाटन मंडल राकेश कुमार सैनी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा शैक्षिक गतिविधियों में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए संगठन की वह मजबूत कड़ी है जिसके ऊपर संगठन की गतिविधियां निर्भर करती है इन्हीं के द्वारा निचले पायदान पर स्काउट गाइड संचालित करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी के दायित्व का निर्वहन करना होता है। ग्रैंड कैंपर का संचालन जिला संगठन कमिश्नर बलरामपुर सिराजुल हक ने किया।
                   इस अवसर पर शिविर मे बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स के एलओसी  अजय गुप्ता बजरंगी एएलटीएस गोरखपुर गाइड बिंग की लीडर ऑफ द कोर्स के रूप में बलरामपुर की असिस्टेंट लीडर ट्रेनर (एएलटी) गाइड गार्गी गुप्ता गोंडा,  एलओसी रेंजर बेबी खुशनुमा ,एलओसी रोवर मोहम्मद सादिक, एसओसी अलीगढ़ मंडल कविता पाण्डेय, सहयोगी प्रशिक्षक अनुज कुमार, वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी प्रभारी रोवर डॉ वंदना सिंह प्रभारी रेंजर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने