केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में अनुसूचित जाति की गरीब विधवा व दिव्यांग महिलाओं को बकरी वितरण।

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम (मथुरा) में कार्यरत अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना के अन्तर्गत दिनाँक 05.04.2025 को परियोजना के अन्तर्गत अंगीकृत गाँव - नगला चन्द्रभान, नगला फूँसिया, नगला मुन्नी, नगला पोहपी और नगला ग्यासिया की 20 विधवा, दिव्यांग व भूमिहीन महिला लाभार्थियों को संस्थान निदेशक, डा0 मनीष कुमार चेटली व परियोजना प्रभारी डा0 गोपाल दास ने एक-एक बकरी वितरित की। कार्यक्रम के दौरान संस्थान निदेशक ने सभी लाभार्थियों को अश्वासन देते हुए बताया कि इस संस्थान द्वारा गरीब महिलाओं की आजीविका सुधारने के लिए बकरी पालन के क्षेत्र में हर सम्भव सहायता प्रदान की जाती है। परियोजना प्रभारी डा0 गोपाल दास ने बताया कि अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना का एक मात्र उद्देश्य है कि इस समाज के गरीब परिवार की बकरी पालन के माध्यम से आय में वुद्वि हो। उन्होने बताया कि इस परियोजना में 10 गाँव अंगीकृत हैं जिसमें लगभग 660 बकरी पालक हैं। परियोजना के सभी लाभर्थियों को समय-समय पर अनेक प्रकार के वैज्ञानिक बकरी पालन प्रशिक्षण, सामग्री वितरण जैसे उच्च गुणवत्ता की बकरी, गेहूं व सरसों के बीज, बकरी चरई, बकरी औषधि, बकरी दाना आदि निःशुल्क वितरित किये जाते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने