बलरामपुर- जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने बढ़ रही गर्मी एवं संभावित अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को सतर्क करते हुए विभागों के कन्ट्रोल रूम सक्रिय करा दिये हैं। जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में जनसामान्य तथा मवेशियों को हीटवेव(लू) से तथा अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्गत किये हैं।
जिलाधिकारी ने राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग, पशुपालन, पुलिस, मनरेगा, सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर निकायों, जलनिगम, नलकूप, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों मानक अनुरूप प्रबंध सुनिश्चित करने तथा जनसामान्य को हीटवेव एवं अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। वहीं लोगों से बचाव उपायों को अपनाने तथा समय-समय पर जारी की जानी चेतावनियों के अनुसार कार्य करने की अपील की है।
आपात स्थिति में इन नम्बरों पर कॉल कर लें मदद ले सकते हैं।
अग्निकाण्ड की घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद में 06 अग्निशमन वाहन तैनात किये हैं जिनमें 02 वाहन सदर तहसील में, 02 वाहन तहसील तुलसीपुर में, 01 वाहन थाना पचपेड़वा में तथा 01 अग्नि शमन वाहन तहसील उतरौला में उपलब्ध है। आग लगने या आपात स्थिति में जनसामान्य जिला अग्नि शमन अधिकारी के नम्बर *9454418819*, फॉयर स्टेशन तहसील सदर के नम्बर *9454418820*, फॉयर स्टेशल तहसील तुलसीपुर के नम्बर *9454418821* तथा फॉयर स्टेशन तहसील उतरौला के नम्बर *7839861626* पर कॉल कर सूचना दे सकते है तथा मदद मांग सकते हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला मुख्यायल पर कलेक्ट्रेट में जिला इमरजेन्सी सेन्टर हेल्प लाइन नम्बर- *9170277336* तथा तहसील बलरामपुर कन्ट्रोेल रूम नम्बर *8127731411*, तहसील उतरौला कन्ट्रोल रूम नम्बर- *7991441311* व *9454416061* एवं तहसील तुलसीपुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर- *9454416070* अथवा *8400696224* पर कॉल करके मदद ली जा सकती है।
इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा भी जनपद स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए हेल्प लाइन नम्बर जारी किये हैं। विद्युत विभाग का जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर *8382860173* तथा टोल फ्री नम्बर *1912* है जिस पर कभी भी कॉल करके विद्युत सम्बन्धी मदद ली जा सकती है।
इसी प्रकार विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम बलरामपुर नगर इंजीनियर श्री प्रेमचन्द्र, मो0 नम्बर *9415901529*, विद्युत वितरण उपखण्ड द्वितीय बलरामपुर इंजीनियर श्री वीरेन्द्र यादव मो0 नम्बर *9453004837*, विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय बलरामपुर दंजीनियर श्री नईमुद्दीन मो0 नम्बर *9453007361*, विद्युत वितरण उपखण्ड तुलसीपुर इंजीनियर श्री रामसेवक मो0 नम्बर *9415901538*, विद्युत वितरण उपखण्ड हर्रैया सतघरवा इंजीनियर श्री राजेन्द्र सिंह मो0 नम्बर- *9415901538* तथा विद्यतु वितरण उपखण्ड उतरौला नगर इंजीनियर श्री अरविन्द कुमार गौतम मो0 नम्बर 9415901526, उपखण्ड पचपेड़वा इंजीनियर श्री अब्दुल अजीज मो0 नम्बर *9415009824*, विद्युत वितरण उपखण्ड रेहरा इंजीनियर श्री राजकुमार यादव मो0 नम्बर- *8005465379* तथा विद्युत वितरण उपखण्ड उतरौला ग्रामीण इंजीनियर श्री रमेश मौर्य मो0 नम्बर- *7307809071* पर कॉल करके त्वरित मदद ली जा सकती है। वहीं किसी भी स्वास्थ्य इमरजेन्सी के दौरान मदद के लिए *मुख्य चिकित्साधिकारी* कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर *7704995639* पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know