औरैया // थाना फफूंद क्षेत्र के गांव सलाहपुर में मंगलवार शाम को फसल की सिंचाई कर रहे किसान की हालत अचानक बिगड़ गई परिजन उसे तुरन्त अस्पताल ले गए वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है सलाहपुर निवासी प्रमोद कुमार उम्र 39 वर्ष खेती किसानी के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे मंगलवार शाम को वह फसल में पानी लगाने के लिए खेत पर गए थे फसल सींचने के दौरान तबीयत बिगड़ने से गश खाकर गिर गए पास के खेतों में मौजूद किसानों की सूचना पहुंचे परिजन किसान को चिचौली मेडिकल कॉलेज ले गए वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया थाना प्रभारी फफूंद जयप्रकाश पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा मामले की छानबीन की जा रही है जॉच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know