तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला क़ी दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- कटरा बाजार मार्ग स्थित एक गाँव के पास गुरूवार को दर्दनाक सड़क हादसे में सड़क पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाईक सवार एक महिला क़ी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज- कटरा बाजार मार्ग स्थित खजुहा


पंडा पुरवा पेट्रोल पंप के निकट क़ी है। बताया जाता है कि थाना कटरा बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पहाड़ापुर निवासी शंकर दयाल शुक्ल क़ी 48 वर्षीय पत्नी रामकुमारी अपने पुत्र सतीश के साथ बैंक से रुपये निकालने कर्नलगंज आई थी। रुपये निकालकर वह सतीश के साथ बाईक से वापस अपने घर जा रही थी। अभी वह पंडा पुरवा के पास पहुंची थी की तभी सड़क पर सामने से ईंट से लदी आ रही ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला रामकुमारी सड़क पर गिर गई। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर ट्राली का पिछला पहिया महिला के ऊपर चढ़ गया,जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सतीश बाल बाल सुरक्षित बच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने