उतरौला बलरामपुर - सोमवार को ईदुल उल फित्र की नमाज उतरौ ला सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों में भी नमाज अदा की गई। ईद उल फित्र की नमाज उतरौला के सुन्नी जामा मस्जिद के तरफ़ से बड़े ईदगाह पर ठीक 8.30 बजे हाफीज मोहम्मद दाऊद साहब ने नमाज अदा कराई,वहीं पर अलजामेतुल गौसिया अरबी कालेज व मस्जि द के प्रांगण ठीक 7-30 बजे मौलाना बैतुल्लाह साहब के द्वारा नमाज अदा कराई गई, इसी तरह श्याम प्रसाद मुख र्जी चौराहे के बगल में स्थित रजा मस्जिद में भी ठीक 7 बजकर 10 मिनट पर हाफीज शाह आलम ने नमाज अदा कराई, वहीं पर चांद मस्जिद में ठीक 8 बजे मौलाना अकीबुर्रहमान ने नमाज अदा कराई, इसी तरह बरदही बाजार पर स्थित मदरसा अली हसन के प्रांगण में स्थित अता ए रसूल जामा मस्जिद में ठीक 8 बजे कारी रईश अहमद मिनाई ने ईद की नमाज अदा कराई, वहीं पर अहलै हदीश के ईदगाह में ठीक 7 बजे मौलाना शौकत अली साहब ने नमाज अदा कराई, सुभाष नगर के इमामिया जामा मस्जिद में ठीक 10 बजे मौला ना सिब्ते हैदर ने नमाज अदा कराई, मोहल्ला रफ़ी नगर में स्थित मस्जिद मीर तालिब हुसैन में ठीक 9 बजकर 30 मिनट पर मौलाना मोहम्मद अली ने ईद की नमाज अदा कराई, वहीं पर ग्राम अमया देवरिया में ठीक 9 बजे मौलाना जायर अब्बास ने ईद की नमाज अदा कराई, इसी तरह मोह ल्ला पटेल नगर के राजा बाजार में स्थित मिरदही मस्जिद में ठीक 8 बजे मुफ्ती मोहिउद्दी न ने ईद की नमाज अदा कराई, वहीं पर ककर हवा में स्थित हशमती ईदगाह पर हाफीज अब्दुल दैय्यान ने ईद की नमाज अदा कराई। इसी तरह सभी ईदगाहों पर नमाज अदा कराने के बाद लोगों ने मुल्क में अमन चैन, तरक्की खुशहाली व भाई चारा कायम रखने के लिए दुआ मांगी गई है। नमा जियों की भारी तादाद को देखते हुए दो शिफ्ट में नमाज अदा की गई। और ईदुल उल फित्र की नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईदुल उल फित्र की मुबारक बाद दी। रमजान के आखिरी अशरा होने के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है, ईद का त्योहार प्रेम और भाई चारे का त्योहार माना जाता है। ईद के मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिलता। ईदगाह पर सुर क्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था में उप जिला धिकारी राजेन्द्र बहादुर, श्रेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज़ सहित भारी संख्या में पुलिस बल जगह जगह पर तैनात रहे।
उतरौला बलरामपुर- ईद के मौके पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद व माँगी अमन चैन की दुआ
Sangharsh
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know