सीएम योगी ने बनाया यूपी को सबसे सुरक्षित, सबसे प्रगतिशील, असीमित संभावनाओं वाला 'सर्वोत्तम प्रदेश' - डॉ. राजेश्वर सिंह


शुरू हुआ अनंत नगर (मोहान रोड) परियोजना का पंजीकरण, विधायक डॉ. सिंह ने सीएम योगी का जताया आभार


अनंतनगर आवासीय योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुभारंभ लखनऊ को मिली अब तक की सबसे बड़ी हाईटेक रिहायशी परियोजना 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा 785 एकड़ में प्रस्तावित अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना का पंजीकरण कार्य शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। यह परियोजना न केवल लखनऊ की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना है, बल्कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास और शहरी विस्तार का एक नया अध्याय भी है। सीएम आवास पर आयोजित किस कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे। 


डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा: "6,500 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही यह परियोजना 1.5 लाख से अधिक नागरिकों को आवासीय सुविधा प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत ईडब्लूएस  और लो इनकम ग्रुप्स श्रेणियों के लिए 5,000 भवनों का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे लगभग 25,000 लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3,000 भवनों का निर्माण भी किया जाएगा। विधायक ने यह भी जोड़ा कि योजना के अंतर्गत 130 एकड़ क्षेत्र में हरित पार्क विकसित किया जाएगा, साथ ही 103 एकड़ भूमि में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी एजुकेशन सिटी की स्थापना होगी। इस हाइ-टेक सिटी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे और आउटर रिंग रोड जैसी कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है, जिससे यह एक आधुनिक और आत्मनिर्भर नगरी के रूप में उभरेगी।


डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व और विजन की सराहना की :


विधायक डॉ. सिंह ने सीएम योगी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों के कारण लखनऊ आज सुरक्षा के दृष्टिकोण से देश में अग्रणी है, ईज ऑफ़ लिविंग रैंकिंग में पहले नंबर और देश का दूसरा सबसे खुशहाल शहर बन चुका है। लखनऊ, अब देशभर के लोगों का पसंदीदा आवासीय शहर बनता जा रहा है।


सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र में 45 और लखनऊ में 20 साल बाद आई एलडीए की योजना :


डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा करीब 45 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सरोजनीनगर क्षेत्र में आई यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए विकास का नया द्वार खोलने जा रही है। डॉ सिंह ने लखनऊ को सपनों का शहर और यूपी को सबसे सुरक्षित, सबसे प्रगतिशील, असीमित संभावनाओं वाला 'सर्वोत्तम प्रदेश' बनाने के लिए सीएम योगी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने