जलालपुर, अंबेडकर नगर। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर जलालपुर नगर की सड़कों पर निकली भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विधिवत पूजन-अर्चन के बाद सरस्वती शिशु मंदिर से निकली यह शोभायात्रा शहीद पार्क, यादव चौराहा और जमालपुर चौराहा से होते हुए श्री शीतला मठिया मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।शोभायात्रा में रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम की प्रतिमा ने भक्तों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी और नगर पंचायत किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता शामिल हुए।पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने डीएम अविनाश सिंह और आयोजक जितेंद्र कुमार सोनू गौड़ (पिछड़ा मोर्चा भाजपा नगर अध्यक्ष),व्यापारी विनोद गुप्ता बीनू,युवा नेता शंशाक पाठक का भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी,आरएसएस, विहिप पदाधिकारियों समेत स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में भगवा ध्वज, जय श्री राम के जयकारे और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया।सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीओ अनूप कुमार सिंह और कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर व्यवस्था की कमान संभाली। नगरवासियों और युवाओं के सहयोग से रामनवमी पर्व की गरिमा को बढ़ाता यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से संपन्न हुआ।
श्रीरामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, भक्ति का अनूठा संगम
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know