राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की......




-प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम दरबार व मां दुर्गा सहित निकाली गई सात प्रतिमाओं की शोभा यात्रा



-परम्परा के अनुसार तीन मंदिरों में रूकी शोभा यात्रा, हुआ दर्शन पूजन



बलरामपुर 05 अप्रैल। जिला मुख्यालय के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर में चल रहे श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई। भक्तिमय गीतों की धुनों पर निकली शोभा यात्रा में श्रद्धालु श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में, बम भोला बाबा हो, राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान, हर हर महादेव, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि गीतों पर पर जमक थिरके।