गोंडा- राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण को लेकर कवायद तेज हो गई है।
वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। प्रत्येक बीएलओ को ग्राम पंचायत वार बुकलेट दी जाएगी, जिसमें प्रत्येक परिवारों का विवरण दर्ज किया जाएगा।
देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिले की ग्राम पंचायतों के लिए 44 हजार 130 बुकलेट आवंटित की गई है। स्टोर रूम में बुकलेट रखवाई गई है।
देवीपाटन मंडल के आंकड़े पर एक नजर
04 जिला पंचायत
44 क्षेत्र पंचायत
3423 ग्राम पंचायत
बीएलओ किट में रहेगी ये सामग्री
निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ किट का आकलन हो गया है। बीएलओ किट का थैला सफेद रंग का होगा, जिसमें पेंसिल, रबर, डाट पेन, प्लास्टिक स्केल, कार्बन पेपर काला, आलपिन पत्ता, टैग, फाइल कवर, क्लिप बोर्ड, स्टांप पैड छोटा, आइकार्ड होल्डर डोरी शामिल है।
नगर निकाय में शामिल हो गईं 27 ग्राम पंचायतें
जिले में तीन वर्ष पूर्व तीन नगर पंचायतों का गठन हुआ था, इनमें नगर पंचायत तरबगंज, बेलसर व धानेपुर शामिल हैं जबकि, नगर पालिका परिषद कर्नलगंज व नगर पंचायत कटरा का सीमा विस्तार किया गया था। विभागीय सूत्र के अनुसार करीब 27 ग्राम पंचायतें नगर क्षेत्र में शामिल हुई हैं, जिसमें इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं होना है।
गांवों में तेज हुआ शिकायतों का दौर
गांवों में शिकायतों का दौर तेज हो गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अखाड़े में बाजी मारने के लिए संभावित दावेदार तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं। कोई ग्राम पंचायतों के विकास कार्य पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग कर रह है तो किसी ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिले की डेढ़ सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की जांच चल रही है। शिकायतकर्ता भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर वर्तमान प्रधानों को फेल साबित कर रहे हैं। अधिकांश गांवों की जांच रिपोर्ट में आरोप सही नहीं पाए गए। फिलहाल, अधिकारी ऐसी शिकायतों को लेकर सतर्क हो गए हैं।
नारायण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगर निकाय गोंडा ने बताया
निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण को लेकर बुकलेट आवंटित हो गई है। जिलेवार का बुकलेट का आवंटन मांग के अनुसार किया जाएगा। स्टोर रूम में बुकलेट रखवाई गई है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
            

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने