उतरौला बलरामपुर - उतरौला तहसील के परिसर में बने सरकारी कर्मचारियों के आवास काफी जर्जर हो गए हैं। प्रशासन के द्वारा इस भवन को जर्जर भवन घोषित कर दिया है। सर कारी आवास के जर्जर हो जाने से विभाग को कई वर्षो से किसी भी कर्मचारी को आवंटित नही कर रही है। नव निर्मित तहसीलउतरौला में पुरानी तहसील से नये तहसील में तीस वर्ष पहले स्थानांतरित हुआ था। इस तहसील परिसर में अधिकारियों के आवास के साथ ही साथ तीस कर्मचारियों केआवास बनाए गए थे। नवनिर्मित तहसील में काम शुरू होने के बाद कुछ वर्षों तक तह सील कर्मचारी निवास करते रहे थे,लेकिन धीरे धीरे आवास भवनजर्जर होने पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे आवास भवन की हाल त दिन-प्रतिदिन खराब होती गई।आवास भवन के कई कमरों केदरवाजे गायब है। खिड़कियां टूटी फूटी है। दीवारों ने जगह जगह दरार ले लिया है। शौचालय के हालत काफी खराब है। पीने के पानी के लिए पानी की टकी वर्षों से टूटी पड़ी है। अबआलम यह है कि इस भवन में तहसील का कोई कर्म चारी न रहकर किराए‌ कै मकान में रह रहा है। इस सरकारी कर्मचारी आवास में कुछ लेख पाल अपना कार्यालय बनाकर सरकारी काम किसी तरह निपटाते हैं। तहसील उतरौला के नायब नाजिर प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारी आवास को किसी कर्मचारी को वर्षों से आवंटित नहीं किया गया है। तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि सरकारी कर्मचारी आवास को जर्जर घोषित होने से उसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। आवास के जर्जर होने कीसूचना जिले के अधिकारियों को देने के बाद भी कर्म चारी आवास बनाने के लिए कोई बजट निर्गत नहीं किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने