संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही : दुर्ग स्थिति बायण माता मंदिर में नवरात्रि में चल रहे भंडारे का आज समापन कन्यापूजन व ध्वजा के साथ हुआ। संस्थान द्वारा हर वर्ष की दोनों नवरात्रि में भंडारे का आयोजन कराया जाता है, इस बार चैत्र नवरात्रि में भी विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया, संस्थान हर वर्ष के भंडारे में कुछ अलग करने की सोच रखता है तथा हर भंडारे में कुछ न कुछ नया करता ही है। इस बार के भंडारे ने एक विशेष पहचान बनाई है इस बार भंडारे में 8 दिन की नवरात्री में 800 किलो घेवर, 800 किलो गुलाब जामुन व 800 किलो नमकीन परोसी गयी। इसके साथ ही नित्य नए नए व्यंजन बना कर बाण माता को भोग लगाया गया, 8 दिनों की नवरात्रि में मुंबई का फेमस माहिम हलवा, जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाई घेवर, गुलाब जामुन, ठोर ( बालू शाही ), बेसन चक्की, प्रेम रस परोसा गया। सोजत के प्रसिद्ध हलवाई जय सिंह सिसोदिया व उनकी 45 जन की टीम ने रसोई बनाई। संस्थापक महेंद्र सिंह सामुजा ने बताया 80 कार्यकर्त्ता डेली अलग - अलग समय में कुल 200 कार्यकर्त्ताओ ने सेवा दी। छठ के दिन भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें मधुबाला राव ने माताजी व भेरू जी के भजनो की प्रस्तुति दी, भजन संध्या में पिपलाज, हिम्मतनगर, दासपा, ओबातरी से बस यात्रा संघ के माध्यम से हजारों भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया। नवमी के दिन ध्वजा व कन्यापूजन के साथ भंडारे का समापन हुआ, सभी कार्यकर्ताओ ने कन्यापूजन कर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का संदेश दिया। कार्यकर्त्ता में रतन जणवा, मदन सिंह हिम्मतनगर, मांगीलाल जणवा, कीर्ति भाई, सज्जन सिंह भीलवाड़ा, रोहित माली, लंकेश ( मालजी ) माली, विजय माली, हड़मत माली, अनिल मालवीय, भूपेंद्र सिंह, भोपाल सिंह, छत्रपाल सिंह, रामुराम, आशीष जनवा, श्रवण जणवा, महेश माली, महेश भंदर, उमेश माली, विमल, रमेश, जग्गू, रघुनाथ सिंह, दक्ष, विपराज सिंह, कमलेश, मयूराज सिंह, सिद्धू, पायल सिसोदिया, युवराज सिंह, अमर सिंह, रविंद्र सिंह, दिलावर सिंह, उत्तम आहोर, रतन प्रजापति, भेराराम ने पूरी नवरात्री सेवा दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know