उतरौला बलरामपुर -सोमवार को बालाजी सेवा समिति उतरौला के तत्वाधान में श्री दुखह रण नाथ मन्दिर से श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का भव्य निशान शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा श्री दुखहरण नाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर गोण्डा मोड़ तिराहे से होते हुए डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर चौराहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से होते हुए नगर के मुख्य मार्ग मुख्य मार्ग से होकर श्री दुःख हरण नाथ मन्दिर पर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन किया गया। शोभा यात्रा में घोड़े की बग्घीयां का आकर्षण केंद्र रहा है।
शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं और पुरुषो श्रद्धालु ने जयकारे के नारे लगाते रहे। और डी जे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु गण खूब थिरकते हुए नजर आ रहे थे। श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से राम-लक्ष्मण,सीता व हनुमान की भव्य झांकी सजाई गई थीश्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर राम दरबार की आरती उतार कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। वहीं शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु डी जे पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर झूमते हुए एक- दूसरे को गुलाल लगाते रहे। प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाएशोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु ओं को नगर में कई जगह लोगों ने स्टॉल लगाकर मीठा, पानी, कोल्ड ड्रिंक, भक्त गणों को वितरित किया। निशान शोभा यात्रा में विधायक राम प्रताप वर्मा,चैयरमेन सविता गुप्ता,चैयरमेन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, देवा नन्द गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता,फणींद्र गुप्ता,शिव कुमार कसौधन,संतोष कुमार कसौधन, सरवन सोनी, मोनू गुप्ता,मनोज सोनी, विजयश्रीवास्तव, आशीष कसौधन,रोहित राज गुप्ता, शुभम गुप्ता, सचिन गुप्ता, विक्की गुप्ता,रविंद्र गुप्ता, महेश गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, सुरेश कुमार,अंकुर गुप्त, मनीष कुमार, नीरज, विष्णु कसौ धन,राजकुमार कौशल, ओम प्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know