जलालपुर । अम्बेडकर नगर ।चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर श्री शीतला माता मठिया मंदिर, जलालपुर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। मंदिर परिसर में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। नीरज जलालपुरी की टीम द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने माहौल को भव्य बना दिया। मां शीतला की प्रतिमा को फूलों, वस्त्रों और आभूषणों से विशेष रूप से सजाया गया। इस दौरान सत्यम सोनकर ने भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति से समां बांध दिया।
भव्य आरती और भजन-कीर्तन के समय आशीष जैन, दिशांत गुप्ता, शुभम गुप्ता, सौरभ सैनी समेत सैकड़ों भक्तों ने मां के जयकारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया। मां को छप्पन प्रकार के व्यंजनों (56 भोग) का भोग लगाया गया, जिसके बाद प्रसाद और श्रृंगार के सामान को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। संध्या आरती के दौरान दीपों की जगमगाहट और घंटियों की ध्वनि के बीच मंदिर का वातावरण अलौकिक हो उठा। मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक उल्लास, बल्कि सामुदायिक सद्भाव का भी प्रतीक था। कार्यक्रम में आनंद जायसवाल, देवेश मिश्र, अमित गुप्ता, मनोज पांडे, संतोष गुप्ता, सुनील चौहान, सुमित गुप्ता, सोनू जायसवाल, रोहित सोनकर ,विकाश निषाद और अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस आयोजन ने नवरात्रि के पावन मौके पर जलालपुर की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को एक बार फिर रेखांकित किया।
चैत्र नवरात्रि 2025: जलालपुर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर में भक्तों का जनसैलाब, भजन-कीर्तन और आरती की ध्वनियों से माहौल हुआ भक्तिमय
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know