अंबेडकर नगर ÷ गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र जलालपुर की भाजपा के सक्रिय सदस्यों की सम्मेलन जलालपुर नगर मुख्यालय के एक मैरिज लॉन में संपन्न हुआ। भाजपा की स्थापना दिवस से लगातार चल रहे कार्यक्रमों की जारी श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अयोध्या जिला प्रभारी डॉ0 मिथिलेश त्रिपाठी ने भाजपा के चुनावी सफर एवं संगठन की विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी स्थापना के 45 वर्ष पूर्ण किए हैं। कहा कि आज केंद्र के अलावा 20 से अधिक राज्यों में भाजपा स्वयं सत्ता में है या अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है। भाजपा के लिए हर चुनाव एक युद्ध की तरह है।प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में गांव गरीब किसान का उत्थान करने का संकल्प लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे,अयोध्या में मंदिर निर्माण,तीन तलाक पर रोक,हज सब्सिडी का खात्मा और कश्मीर में 370 धारा की समाप्ति से लेकर वक्फ बोर्ड को खत्म करने के लिए विधेयक एनआरसी ऐसे मामले हैं जिनका सीधा असर देश की जनता पर पड़ा और आज भाजपा के साथ लोग जुड़कर लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने नरेंद्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा केंद्र प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर विशेष चर्चा की। कहा कि भाजपा सबका विकास, सबका साथ और सबके विश्वास के साथ केंद्र और प्रदेश में सर्वहितकारी सरकार चला रही है।
वक्ता के रूप में जिला मंत्री पंकज वर्मा ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन पर चर्चा की।
आशुतोष उपाध्याय(रिंकू) के संयोजन में हुई सम्मेलन का संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन ने किया।
जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के अनुसार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ,वरिष्ठ नेता संजीव मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शाश्वत मिश्र,मंडल अध्यक्ष गण प्रवीण गौड़,सरिता निषाद,संदीप अग्रहरि, शुभम पांडे वरिष्ठ नेता शिवराम मिश्रा डॉ आर आर शुक्ला सुरेश गुप्ता मानिक चंद सोनी, राजाराम मौर्य,सुनील गुप्ता,आनंद सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know