जनपद बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व श्री बृजनन्दन राय क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र बहादुर सिंह थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में सरकारी भूमि पर चोरी से अवैध पेड़ो की कटान करने वालो को मय लकड़ी के बोटो (जो ट्रैक्टर ट्राली पर लाद रखे थे) सहित- मौके से 02 अभियुक्तो राजकुमार जायसवाल व अक्षय जासवाल को गिरफ्तार किया गया।
और उनके कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर ट्राली मे 16 बोटा लिपटिस व 05 बोटा शीशम की लकड़ी बरामद की गयी जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 58/2025 धारा 303/2, 317/2 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वनों का संरक्षण अधिनियम 1976 व धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राजकुमार जायसवाल पुत्र जगन्नाथ जायसवाल नि. ग्रा. मोतीपुर हड़हवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर 2. अक्षय जासवाल पुत्र मिथलेस जायसवाल नि. नई बाजार स्टेशन रोड़ कस्बा व थाना पचपेड़वा जनपद बरामपुर को हर्रैय्या चन्द्रसी गांव क्रास करने के बाद नहर पटरी के पश्चिम तरफ से व 3. अरुण कुमार गुप्ता पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद गुप्ता निवासी नील कोठी अचलापुर थाना को. देहात जनपद बलरामपुर को उसके घर पर मोहल्ला नील कोठी अचलापुर थाना को. देहात जनपद बलरामपुर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार 03 अभियुक्तो को मा. न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ.नि. रमाकान्त त्रिपाठी, उ. नि. श्री अमित चौरसिया, हे. का. राजेश यादव, का. दीपक सिंह, का. अनीश सिंह
म.का. मनीषा पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know