मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 1,640 करोड़़ रु0 लागत
की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

गोरक्ष एन्क्लेव के अन्तर्गत 02 ब्लॉक में 86 बहुमंजिला फ्लैट,
ताल रिंग रोड तथा जे0एस0आर0 कार्निवल पार्क का लोकार्पण

1,410 करोड़ रु0 लागत की एवं 25 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत इण्टीग्रेटेड स्टेट
ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेण्टर, क्लब एण्ड फाइव स्टार होटल का शिलान्यास

उ0प्र0 विकास और विरासत के साथ प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप
विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहा : मुख्यमंत्री

हाल ही में 60 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई, वर्ष 2017 से
पहले प्रदेश में केवल 10 हजार महिला पुलिस कर्मी थीं, अकेले इस
भर्ती में ही 12 हजार महिला पुलिस कर्मियों का चयन हुआ

गोरखपुर निवेश का एक बेहतरीन गंतव्य बना, यहां 15 हजार करोड़
रु0 के निवेश हुए, जिसके माध्यम से 60 हजार युवाओं को नौकरी मिली

आज बदले हुए परिवेश में गोरखपुर का रामगढ़ताल अपनी
सुन्दरता से देश और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा

गोरखपुर विकास की बेहतरीन सोच के
साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य का एक प्रमुख केन्द्र बन रहा

05 लाख लोगों के बसने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण एक नये गोरखपुर
के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक सिटी के निर्माण पर कार्य कर रहा
 
भाटी विहार में बाबा राघवदास के नाम पर आउटडोर व इण्डोर स्पोर्ट्स
की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी, राप्ती नगर में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा

गोरखपुर में अब तक 06 उत्सव भवन बने

गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी, महराजगंज तथा नेपाल
जाने हेतु रेलवे एवं सड़क की कनेक्टविटी बहुत अच्छी हो चुकी

लखनऊ : 05 अप्रैल, 2025

      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के चम्पा देवी पार्क में 1,640 करोड़़ रुपये लागत की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 4,313 वर्गमीटर क्षेत्र में विस्तृत तथा 55 करोड़ रुपये लागत की रामगढ़ताल आवासीय परियोजना में गोरक्ष एन्क्लेव के अन्तर्गत 02 ब्लॉक में 86 बहुमंजिला (बी0एस0-7) फ्लैट, रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आर0के0बी0के0 ताल रिंग रोड हेतु 2-लेन सड़क, जे0एस0आर0 कार्निवल पार्क का लोकार्पण तथा 1,410 करोड़ रुपये लागत की एवं 25 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत रामगढ़ताल आवासीय परियोजना में इण्टीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेण्टर, क्लब एण्ड फाइव स्टार होटल का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री जी ने कन्वेंशन सेण्टर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बासंतीय नवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर को कई सौगातें प्राप्त हो रही हैं। यह सबके लिए बहुत ही सुखद पल है। आज बदले हुए परिवेश में गोरखपुर का रामगढ़ताल अपनी सुन्दरता से देश और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। यह ताल गोरखपुर और पूर्वान्चलवासियों के लिये मनोरंजन का माध्यम बना हुआ है। आज से 10 साल पहले रामगढ़ताल की स्थिति कैसी थी, यह सबको पता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मोहद्दीपुर के जाम से निजात पाने के लिए पैडलेगंज से मोहद्दीपुर से आर0के0बी0के0 तक एक अतिरिक्त मार्ग देने के साथ ही फुटपाथ का निर्माण किया जायेगा। इससे गोरखपुरवासियों के लिए यातायात की सुगम सुविधा प्राप्त होगी। रामगढ़ताल के चारां ओर रिंग रोड बनायी गयी है। इससे लोगों को यहां मॉर्निंग वॉक की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त आज गोरखपुरवासियों को गोरक्ष एन्क्लेव में 02 व 03 बेडरूम के फ्लैट की सुविधा प्राप्त हो रही है। नवरात्रि के अवसर पर यहां नये परिवार बसेंगे और इसकी सुन्दरता का लाभ लेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर अब वह शहर नही है, जो कभी अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था। आज गोरखपुर विकास की बेहतरीन सोच के साथ साथ शिक्षा व स्वास्थ्य का एक प्रमुख केन्द्र बन रहा है। इस पहचान के साथ  आपको जोड़ने के लिए हम यहां आये है। गोरखपुर में कन्वेंशन सेण्टर बनने जा रहा है। इस कन्वेंशन सेण्टर में 05 हजार लोगों के साथ एक ही छत के नीचे हम सभी तरह के कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से कर सकते है। इसमें पार्किंग की बेहतरीन सुविधा भी होगी। इसके बगल में एक मॉल भी बनेगा, उसमें भी पार्किंग की सुविधा के साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर में 05 लाख लोगों के बसने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण एक नये गोरखपुर के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक सिटी के निर्माण पर कार्य कर रहा है। आज आवश्यकता है कि लोगां को अत्याधुनिक सुविधाएं इस आवासीय परिसर में मिलें। खोराबार में एक न्यू गोरखपुर विकसित करने के बड़े कार्यक्रम को गोरखपुर विकास प्राधिकरण आगे बढ़ा रहा है। गोरखपुर में स्पोर्ट्स की सुविधा को आगे बढ़ाया जा सके, इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण की मदद से भाटी विहार में बाबा राघवदास के नाम पर आउटडोर व इण्डोर स्पोर्ट्स की सुविधा प्रारम्भ हो चुकी है। राप्ती नगर में भी एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बहुत सारे परिवार हैं, जो विवाह हेतु महंगे होटल के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं। उनके लिए कम पैसे में बेहतरीन सुविधा से युक्त उत्सव भवन के लिए जगह-जगह व्यवस्था बनायी जा रही है। गोरखपुर में अब तक इस प्रकार के 06 उत्सव भवन बने हैं। इस उत्सव भवन के माध्यम से गरीब जनमानस अब सड़क पर नहीं, बल्कि एक सुरक्षित उत्सव भवन में सस्ती दर पर शादियां कर सकेगा। इसके लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर में रामगढ़ताल परियोजना के साथ ही अत्याधुनिक चिड़ियाघर भी आने वाले सभी पर्यटकों को आकर्षित करता है। रामगढ़ताल में कोई गंदगी न जाने पाये, इसके लिए सभी नालों को एस0टी0पी0 से जोड़ने का कार्य हो चुका है। गोड़धोइया नाला के पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है। इसके माध्यम से गोरखपुर में जल निकासी की उत्तम व्यवस्था की जा सकेगी। इस पर एक सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसे यातायात के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज गोरखपुर में 04 विश्वविद्यालय है। यहां बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज अपने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के साथ संचालित हो चुका है। गोरखपुर एम्स भी स्वास्थ्य की अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्वान्चलवासियों के इलाज के लिए कार्य कर रहा है। गोरखपुर में निजी क्षेत्र में भी अच्छे-अच्छे अस्पताल खुल रहे हैं। वर्ष 2017 से पहले इन्सेफेलाइटिस इस क्षेत्र के लिए एक अभिशाप थी। इसे समाप्त करना बहुत बड़ी चुनौती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी धरातल पर उतार कर इन्सेफेलाइटिस का उन्मूलन किया। अब यहां के बच्चे इस बीमारी से काल कवलित नहीं होते। यह बच्चे आगे चलकर अपनी प्रतिभा का उपयोग गोरखपुर के विकास में करेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का हब बनने के साथ ही आज गोरखपुर अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का केन्द्र भी बन रहा है। यहां से लखनऊ, वाराणसी, महराजगंज तथा नेपाल जाने हेतु रेलवे एवं सड़क की कनेक्टविटी बहुत अच्छी हो चुकी है। आज गोरखपुर निवेश का एक बेहतरीन गंतव्य बन चुका है। यहां 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश हुए हैं, जिसके माध्यम से 60 हजार युवाओं को नौकरी मिली है। गीडा में नये-नये होटल खुल रहे हैं व उद्योग लग रहे है। आज गोरखपुर में विकास की प्रक्रिया अनवरत चलती रहे, इसके लिए अनेक कार्य हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले प्रदेश में ना सड़कें थी, ना बिजली थी, केवल संसाधनों की लूट थी। पर्व पर लोग भय के माहौल में रहते थे। आज प्रदेश में पर्व एवं त्योहार शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो रहे है। अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है। प्रदेश विकास और विरासत के साथ प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक जनपद में विकास के लिए नई-नई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है। प्रदेश पहले भी प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर था, हमारे पास सबसे उर्वरा भूमि और सबसे प्रतिभाशाली युवा थे। लेकिन विकास में लगातार गिरावट आ रही थी। यह गिरावट संसाधनों की कमी से नहीं, बल्कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी से थी। लेकिन वर्ष 2017 के बाद 03 वर्ष कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ते हुए भी उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश वर्ष 2017 में देश की सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था था। आज यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रदेश ने उन सभी योजनाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, पहले जिनमें वह पिछड़ा रहता था। प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव एवं निष्पक्ष तरीके से भर्तियां सम्पन्न कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा है। हाल ही में 60 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई है। इसमें लगभग 12 हजार बेटियों का चयन किया गया है। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में केवल 10 हजार महिला पुलिस कर्मी थीं। अकेले इस भर्ती में ही 12 हजार महिला पुलिस कर्मियों का चयन हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 1947 से वर्ष 2017 तक प्रदेश के गन्ना किसानों को जितने गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ, उससे 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान विगत 08 वर्षों में हुआ है। इन 08 वर्षो में 02 लाख 80 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ है। डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ और ‘एक जनपद एक मेडिकल कालेज’ देने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज नये भारत के नये उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाओं का लगातार विकास किया जा रहा है। आज प्रदेश विकास के नित नये प्रतिमान गढ़ते हुए देश के विकास एवं अर्थव्यवस्था में ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। विकास की इसी कड़ी में आज जनपद महराजगंज में रोहिन नदी पर एक सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया गया है। इसके माध्यम से लाखों किसानों को सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा। आज गोरखपुर में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक कार्निवाल ऑफ ड्रीम पार्क का भी उद्घाटन किया गया है। यह बच्चों के मनोरंजन का अच्छा केन्द्र होगा।
  इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने