आयुष मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक
आयुष मेडिकल कालेजों में छात्रों को नवीनतम जानकारी के लिए
सेमीनार का आयोजन करायें
आयुष चिकित्सालयों के कैम्पस में औषधीय वृक्ष लगवाने के दिये निर्देश
-डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु
लखनऊ: 08 अप्रैल, 2025
प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज प्रदेश के आयुष मेडिकल कालेज (आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक) के सभी प्रधानाचार्यों एवं आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय आयुष मिशन कार्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने कालेज में कैलेण्डर बनाकर छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्हांेने कहा कि छात्रों को नवीनतम जानकारी के लिए समस्त कालेजों में समय-समय पर सेमिनार का आयोजन कराया जाये।
आयुष मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कालेजों के छात्रावासों में जो कमियां पाई जाए, उसका निस्तारण शीघ्र कराये। कालेजों में स्वच्छता को प्राथमिकता दे, ताकि अच्छा वातावरण बन सके। उन्होंने निर्देश दिये कि आयुष मेडिकल कालेजों की ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने-अपने कालेजों को और बेहतर ढंग से सुधार करें, ताकि उनके कालेजों को अच्छा ग्रेड मिले। उन्होंने कहा कि आयुष मेडिकल कालेजांे में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनको प्राथमिकता पर कराये।
डा0 दयालु ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष के (आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक) 50 शैय्या अस्पतालों में शुद्ध पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, जिससे कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। उन्हांेने कहा कि कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज भी करायें। आयुष अस्पतालों में वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जाए।
आयुष मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी आयुष चिकित्सालयों (आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक) में दवाइयों की समाप्ति के पहले ही उनकी मांग करें, ताकि दवाइयों की उपलब्धता निरन्तर बनी रहे। उन्होंने कहा कि आयुष अस्पतालों में औषधीय एवं छायादार पौधे अवश्य लगवायें, ताकि कैम्पस का वातावरण हरा भरा रहे। चिकित्सालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव आयुष श्री रंजन कुमार ने मंत्री जी को विभागीय प्रगति की रिपोर्ट को विस्तार से अवगत कराया। उन्हांेने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जायेगा।
बैठक में विशेष सचिव आयुष श्री हरिकेश चौरसिया, महानिदेशक आयुष एवं निदेशक आयुर्वेद श्री मानवेन्द्र सिंह, निदेशक होम्योपैथिक डा0 ए0के0 वर्मा, निदेशक यूनानी प्रो0 जमाल अख्तर, प्रदेश के आयुष मेडिकल कालेज के सभी प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know