निजी स्कूलों की फीस में भारी उछाल
लखनऊ। नये शैक्षिक सत्र में निजी स्कूलों की फीस में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिससे स्कूली पढ़ाई और मंहगी हो जायेगी। शहर के तमाम बड़े स्कूलों ने फीस में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। विदित हो कि सभी स्कूलों को अपना फीस विवरण स्कूल की वेबसाइट पर डालना होता है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी सेक्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल की एडमीशन फीस एवं वार्षिक कंपोज़िट फीस सबसे कम है जबकि प्री-प्राइमरी में जी. डी. गोयनका स्कूल शहीदपथ एवं प्राइमरी कक्षाओं हेतु सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गोमती नगर की वार्षिक कंपोज़िट फीस सर्वाधिक है। इसी प्रकार, जूनियर सेक्शन की फीस में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गोमती नगर अग्रणी है, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की वार्षिक कंपोज़िट फीस सबसे कम है।
दिलचस्प तथ्य यह है कि प्री-प्राइमरी स्तर पर कुछ स्कूलों के बीच फीस का अंतर लगभग तीन गुना तक है। उदाहरण के तौर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं जी. डी. गोयनका स्कूल के बीच फीस का अंतर 300 प्रतिशत अर्थात तीन गुना है। एक और तथ्य यह भी है कि कुछ स्कूलों में प्री-प्राइमरी (मोन्टेसरी से केजी) एवं जूनियर (कक्षा 6 से 8) की वार्षिक कंपोज़िट फीस लगभग समान है। इनमें के. आर. मंगलम, जी. डी. गोयनका एवं ए.आर. जयपुरिया जैसे प्रतिष्ठित स्कूल शामिल हैं। हालाँकि अपवाद के तौर पर सी.एम.एस. की प्री-प्राइमरी फीस जूनियर कक्षाओं से लगभग आधी है।
तीसरा तथ्य यह है कि ‘एडमीशन फीस एवं रिफन्डेबल डिपॉजिट’ के तौर पर ली जाने वाली फीस में भी काफी अंतर है। जहाँ एक ओर, लामार्टिनियर ब्वाएज़ कालेज एडमीशन फीस के तौर पर रु. 95,000/- रूपये लेता है तो वहीं के. आर. मंगलम स्कूल रु. 60,000/- जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल रु. 17,000/- लेता है।
प्री-प्राइमरी सेक्शन
(मोन्टेसरी से केजी तक) प्राइमरी सेक्शन
(कक्षा 1 से 5 तक) जूनियर सेक्शन
(कक्षा 6 से 8 तक)
एडमीशन फीस वार्षिक कंपोज़िट फीस एडमीशन फीस वार्षिक कंपोज़िट फीस एडमीशन फीस वार्षिक कंपोज़िट फीस
जी. डी. गोयनका स्कूल, शहीदपथ 55,000 1,55,600 55,000 1,61,200 55,000 1,61,200
सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोमती नगर 35,000 1,11,180 35,000 1,61,680 35,000 1,61,680
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, शहीद पथ 60,000 1,40,000 60,000 1,60,800 60,000 1,60,800
स्टडी हाल 32,500 93,600 42,500 1,20,000 57,500 1,28,400
लामार्टिनियर ब्वाएज़ कालेज 95,000 99,550 95,000 1,06,150 95,000 1,06,150
के.आर. मंगलम स्कूल 50,000 1,23,000 50,000 1,35,000 50,000 1,35,000
मिलेनियम स्कूल 48,000 1,02,240 48,000 1,13,940 48,000 1,15,212
दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमती नगर विस्तार 30,000 89,880 30,000 97,280 30,000 1,04,000
सिटी मोन्टेसरी स्कूल 17,000 53,640 17,000 82,560 19,000 1,09,440
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know