उतरौला बलरामपुर- एच आर ए इण्टर कालेज उतरौला के प्रांगण में सत्र 2024- 25 के अंतिम में परीक्षा फल का वितरण करने के दौरान नए चेहरेउभर कर सामने आये जिसमें श्रेणीवार या कक्षावार छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण सभी को विवरण दे पाना मुश्किल हो गया है। जिससे केवल स्कूल के टॉपर्स किये हुए सभी बच्चे व शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये है किन्तु उपस्तिथि के अनुसार इन सभी  को निम्नलिखित रूप से रखा गया है।तृतीय स्थान पर ब ज़ोहान कक्षा-3, द्वितीय फफभ पर मोहम्मद नावेद कक्षा-4,के सिदरा खान कक्षा- 4, के अनामिका कक्षा- 3,के महक फ़ा तिमा कक्षा- 3, में प्रथम स्थान पर क्रमशः कक्षा- 4 के 4 छात्र रहे‌। जिनमे ज़िकरा रहमान, मोहतशिम क़ादरी, प्रिज़्मा यादव तथा मारिया बानो का नाम शामिल है। कक्षा- 5 के भी 4 छात्र शत प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे। जिनमे अंजुम बानो, मुफ़्लिहा ख़ानम,आरीन रहमान तथा संजीव यादव का नाम सूची में शामिल है। 
जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर 99.5% अंक के साथ कक्षा 6 की काशिफ़ा अंसारी, इन्नमा अंसारी तथा कक्षा 7 के मोहम्मद. हुसैन रहे। वहीं पर द्वितीय स्थान पर कक्षा 7 मे 99.72% अंको के साथ यश कटारिया एवं इरम फ़ातिमा रहीं।प्रथम स्थान पर 99.78% अंको के साथ कक्षा 6 के अभिनव कटारिया ने बाजी मारा।सीनियर वर्ग में तीनों ही टॉपर्स कक्षा 9 के छात्र रहे जो क्रमशः तृतीय स्थान पर  98.92% अंको के साथ मोहम्मद गौसुलवरा, द्वितीय स्थान पर 99.58% अंको के साथ नायला वसीम तथा 99.67% अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहकर अरीका वसीम ने जलवा बिखेरा। सभी टॉपर्स को उनके श्रेणी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य  वी के श्रीवास्तव एवं प्रबंधक अंसार अहमद खान के द्वारा पुरुस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद दिया गया, तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। अन्त मे प्रबंधक महोदय ने सभी कामयाब छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए जीवन मे और अधिक कामयाब होने का मूल मंत्र बताया। तथा उन छात्रों का भी उत्साह वर्धन भी किया जो रैंक में नही आ पाए थे। उन्होंने यह भी बताया कि मंज़िल यहीं खत्म नही हुई है आगे और भी बाधाएं हैं जिन को आप अच्छे भली प्रकार पर करके अपने माता पिता एवं अध्या पकों का नाम रोशन कर सकते हैं।
          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने