मासूम अब्दुल समद ने रखा पहला रोजा,मांगीं मुल्क के अमन और खुशहाली की दुआ

करनैलगंज,गोण्डा। रहमतों और बरकतों का पवित्र महीना रमजान रविवार से शुरू हो गया है। रमजान का यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत और बरकत का पाक महीना होता है। इसमें अल्लाह की इबादत करने से सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। रहमतों बरकतों से भरपूर इस पवित्र महीने में जहां बड़ों ने रोजा रखकर शाम को इफ्तारी की तो वहीं नन्हें-मुन्ने बच्चे भी पीछे नहीं रहें। बच्चों ने भी दिन भर रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे और नमाज भी अदा की। इसी क्रम में कर्नलगंज नगर के मोहल्ला


भैरोनाथ पुरवा के 6 वर्ष के छोटे मासूम अब्दुल समद ने भी अपना पहला रोजा रखा। समद ने अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर मुल्क के तरक्की,अमन और खुशहाली की दुआ की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने