बलरामपुर- वादी श्री रामसजीवन जैसवाल द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दी गयी कि वादी की दुकान पर मोटर साइकिल से आये व्यक्तियों द्वारा हमारे सेल्समैन को असलहा दिखा कर 18000 रु. नगद व सेल्समैंन का मोबाइल छीन कर भाग गये, जिसके संबंध में थाना श्रीदत्तगंज पर मु.अ.सं. 16/25 धारा 309(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व चोरी/लूट/नकबजनी के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज श्री अनिल कुमार दीक्षित के नेतृत्व मे आज दिनांक 04.03.2025 को उ.नि. श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स. 16/2025 धारा 309(4),317(2)(4) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त बृजेश कुमार त्रिगुनायत पुत्र दिलीप कुमार त्रिगुनायत निवासी दारीचौरा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार के आधार पर थाना स्थानीय पर ही गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय रवाना किया जा रहा है तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगण में से अभियुक्त शुभम तिवारी उर्फ शिवम तिवारी पुत्र सुशील तिवारी निवासी ग्राम पिपरी माझा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा व अभियुक्त अनुराम मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी ग्राम रुपईडीह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा जो मु0अ0सं0 63/2025 धारा 309(4) थाना घुघटेर जनपद बाराबंकी में गिरफ्तार हुए है जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी गयी है ।
गिरफ्तार कर्ता टीम में उ.नि. श्री सुनील कुमार यादव, हे.का. घनश्याम यादव,
हे.मो. रणजीत सिंह
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
जनपद बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know