अखिल भारतीय आर्ट कम्पटीशन का 

प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

लखनऊ, 18 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कक्षा-9 के प्रतिभाशाली छात्र ईशान द्विवेदी ने ऑल इण्डिया चाइल्ड आर्ट कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ‘माई आइडल’ थीम पर आधारित इस आखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन एन.एस.ए.सी., नई दिल्ली के तत्वावधान में किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में पूरे देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 108 छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी रचनात्मकता, कलात्मक प्रतिभा एवं भावनात्मक अभिव्यक्ति का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने ईशान की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ ही रु. 5100/- का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। ईशान की यह उपलब्धि न केवल उसकी कड़ी मेहनत और कलात्मक क्षमता को प्रमाणित करती है अपितु एक उभरते हुए कलाकार के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करती है। सी.एम.एस. प्रबन्धक 

प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने ईशान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है।

श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने