बलरामपुर - विकास खण्ड उतरौला में मंगलवार को न्याय पंचायत उतरौला ग्रामीण के कम्पोजिट विद्यालय बभनी बुजुर्ग में माह मार्च का संकुल शिक्षक मासिक की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रही खण्ड शिक्षा अधिकारी  सुनीता वर्मा ने  बैठक में न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक, इं. प्रधाना ध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक उपस्थित रहे।बैठक से पूर्व श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर ए आर पी अनवार अहमद के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कक्षा शिक्षण के बारे में शिक्षकों के अनु भवों, शैक्षिक सत्र 2024- 25 की मुख्य चुनौतियां व लक्ष्य, पिछ ले माह के बेहतर प्रद र्शन व उससे होने वाले लाभों, वार्षिक परीक्षा के आयोजन, संकुल मंच को और अधिक प्रभावी बनाए जाने, व आगामी शैक्षिक सत्र के लिए नामांकन वृद्धि, सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों से उनके अनुभवों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसी प्रकार न्याय पंचा यत बिरदा बनिया भारी का प्राथमिक विद्यालय ऐलनपुर, बढ़या पकड़ी का उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया मैनहा, पनवापुर रमवा पुर का कंपोजिट विद्यालय रमवापुर कला, मनापार बहेरिया का कंपोजिट विद्यालय गनवरिया बुजुर्ग, तिल खी बढ़या का प्राथमिक विद्यालय सुरैहिया देवर, इमलिया बनघुसरा का कंपोजिट विद्यालय बासूपुर, रेड़वलिया का कम्पोजिट विद्यालय पेहर में शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न हुआ। संकुल शिक्षक देश रत्न, कुलदीप कुमार, संजय कुमार, अमीरअलतमस बेग, कुम कुम देवी, दीपमाला सैनी, आरती पांडेय, बालक राम, नेहा गर्ग, राशिदा, शह नाज़ बेगम, प्रिया पाली वाल, मिथलेश मिश्रा, सरिता वर्मा, चांदनी, रत्ना गुप्ता, आरती, मीना यादव सहित तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने