गुरव समाज मालवा पंचायत द्वारा भव्य रंगारंग फाग उत्सव का आयोजन
रंग-गुलाल और फूलों से सराबोर हुआ उत्सव स्थल, मनोहारी कार्यक्रमों ने जीता सभी का दिल
गुरव समाज मालवा पंचायत के तत्वावधान में आयोजित फाग उत्सव समाजजनों के लिए उल्लास और उमंग का संदेश लेकर आया। यह भव्य आयोजन अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश शर्मा, सचिव श्री नितिन जी सावनेर, उपाध्यक्ष श्री पीयूष जी जादम, सचिन जी सेवादिक, श्री हेमंत जी पावर, श्री मनोज जी शर्मा एवं श्री अरुण जी पवार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजन में समाज की महिला मंडल की सक्रिय भूमिका और उत्साह ने कार्यक्रम को विशेष भव्यता प्रदान की।
फाग उत्सव के दौरान रंग, गुलाल और फूलों की वर्षा से वातावरण पूरी तरह उत्साह और उमंग में डूब गया। समाज बंधु और मातृशक्ति पूरे जोश और उमंग के साथ झूमते और नृत्य करते नजर आए। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि यह उत्सव इतनी भव्यता और आनंद के साथ संपन्न होगा। सभी ने हर्षोल्लास से एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का परिचय दिया।
कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत फाग गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सभी समाजजन आनंदित होकर इस आयोजन में सहभागी बने और पूरे आयोजन स्थल पर खुशियों का माहौल बना रहा।
उत्सव के उपरांत स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था ने सभी को आकर्षित किया। इडली-सांभर, पुलाव, श्रीखंड, नारियल की चटनी सहित विविध व्यंजन परोसे गए, जिन्हें समाजजन ने अत्यंत सराहना के साथ ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में गुरव समाज के सभी बंधुओं और मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की एकता और सहयोग से ही यह आयोजन इतने भव्य और शानदार रूप में संभव हो पाया।
जय गुरव समाज!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know