उतरौला बलरामपुर -प्रदेश के जनपद सीतापुर में एक प्रति ष्टित दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार राघवेन्द्र कुमार बाज पेयी की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश के जिला मान्यता प्राप्त एसोसि एशन इकाई उतरौला मे जिला अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता एवं उतरौला तहसील के दैनिक हिन्दुस्तान के तहसील अध्यक्ष नूर मोहम्मद,व तहसील महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपकर कार्यवाही करने की माँग की है। बताते चलें कि सीतापुर के पत्र कार राघवेन्द्र कुमार बाजपेयी की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश के जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन इकाई उतरौला ने मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे उपजिलाधिकारी के तहसील कार्यालय पर जाकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मृतक पत्रकार के परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, हत्यारो एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध भी त्वरित कठोरतम कार्य वाही सुनिश्चित की जाये पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये कीआर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए, परिवार में आश्रित लोगों को राजकीय सेवा से लेकर आजीविका सुनिश्चित किया जाए, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति गठित किया जाए, जिसमें उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन इकाई उतरौला की भागीदारी हो, तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की जाए,मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन भी दिलाया जाए, तथा अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई व शादी विवाह का पूरा खर्च सरकार के द्वारा वहन किया जाए।उप रोक्त सभी माँगे तीन दिन के अन्दर पूरी न की गयी तो संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर संरक्षक राजन श्रीवास्त व,जिला उपाध्यक्ष नाजिर मालिक, सौरभ मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार, पत्रकारों को मार्ग दर्शक देने वाले सी बी उपाध्या, असगर अली शाह, उपाध्यक्ष हरीश कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी वाजिद हुसैन,आशीष कुमार कसौधन, कोषाध्यक्ष बजरंगी लाल गुप्ता, संयुक्त मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, ऋषिभ श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य गगनप्रीत पाहु जा, खुर्शीदअहमद,ताज मोहम्मद, लल्लू मौर्य, मुबीन अहमद सिद्दीकी, माताराम,सुहेल अहमद खान, अनवारूल हक, , रोहित गुप्ता,संतोष कुमार गुप्ता, राघवेन्द्र मिश्रा सहित तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know