जलालपुर।अम्बेडकर नगर। हाई टेंशन तार के करंट के झटके से नीचे गिरने से एक युवक की मौत शुक्रवार शाम को हो गई थी। मामला शिवम कालोनी जलालपुर नगर का है। मृतक के पिता अशोक कुमार के द्वारा कोतवाली जलालपुर में दिया गया। अशोक कुमार ने बताया कि सोनू निगम जोकि उनका बड़ा पुत्र था। शुक्रवार शाम को लगभग छः बजे घर आ रहा था। तभी रास्ते में मेरे पुत्र को जबरन सुरेश कन्नौजिया जिनका शिवम कालोनी में मकान बना रहा है। उन्होंने जबरदस्ती रोक लिया। नवनिर्मित मकान तार जोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा। विपक्षी के दवाब में तार जोड़ने के लिए छत पर गया। बिजली का तार जोड़ने के दौरान मेरे को करंट लगाने से चतुर्थ मंजिल से गिरकर मौत हो गई। जबकि विपक्षी को जानकारी था कि उनका मृतक लड़के को कोई जानकारी नहीं है और न ही बिजली कोई सरकारी कर्मचारी है। लड़के की मृत्यु विपक्षी के दवाब में हुई है। प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है।
विपक्षी के दवाब में आने पर तार जोड़ने गए युवक की हुई मौत,पिता ने कोतवाली में दी तहरीर...
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know