पत्रकार की हत्या को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम प्रदीप कुमार को सौंपा 


मुख्यमंत्री को संबोधित गया एएसपी को सौंपा


उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ही नहीं प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश है कुछ दिनों पहले प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला,जिला अध्यक्ष आनंद मिश्रा ,जिला महामंत्री रामकुमार मिश्रा की अगुवाई में राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव करीब सैकड़ों पत्रकारों ने ज्ञापन सौप कर हत्यारे को फांसी दिलाए जाने की माँग की है।
      बतादे कि सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन ने मंगवार  को दोपहर 11 बजे अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार को सौंप कर 06 बिंदुओं की माँग की गई जिसमें मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एव हत्यारों को फांसी की सजा कराई जाए, हत्यारो एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध  त्वरित कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाय,परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए, परिवार में आश्रित को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाए,पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति गठित हो जिसमें ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की जाए,मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन दिया जाए तथा अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई व शादी विवाह का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाए।उपरोक्त सभी माँगे तीन दिन के अंदर पूरी न कि गयी तो ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन पूरे देश मे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सरकार जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी जिला ,अखिलेश्वर तिवारी प्रदेशसचिव, सत्य प्रकाश शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी,सलीम सिद्दीकी,संतोष पांडेय ,रमेश पाठक,अनिल पाठक,अहमद रजा ,हकीम आजाद,विजयपाल,दिनेश चौधरी,शिव शंकर, शैलेन्द्र बाबू,माता प्रसाद,विशाल सिंह ,ओंकार तिवारी,वेद प्रकाश,संतोष दुबे,योगेंद्र त्रिपाठी,गुलाब नवी, मसरूर अली,संतोष मिश्रा,बृजेश चौधरी,परिहार,अजय, हर्षित,राहुल रत्न,सुनील,अभिषेक, प्रदीप कुमार पाठक,संदीप,वैभव,उमेश कुमार,संतोष कुमार उमेश चंद्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने