उतरौला बलरामपुर श्री राम तीरथ चौधरी ग्रुप आफ कालेज उतरौला बलरामपुर में नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रवेश जागरूकता हेतु के ग्रुप को-ऑर्डिने टर डॉक्टर पवन कुमार नन्दा की अगुवाई में ग्रुप ऑफ़ कॉलेज की तरफ से एक संयुक्त वाहन रैली निकाली गई। जिसे उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। इस विशाल रैली में वाहन के काफिले द्वारा उतरौला, लाल गंज, मधपुर,बदल पुर, गैडास बुज़ुर्ग, तिननीहवा,दुधरा,रामपुर मुरार, पकड़ी बाजा र,पेहर बाजार, छपिया, रेहरा बाजार, शुक्ला गंज, महदेईया, चमरू पुर एवं साहियापुर होते हुए लगभग 60 किलो मीटर का मार्ग तय किया गया। काफिले के द्वारा मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न बाज़ारों वं कस्बों, गाँवों और राह गीरों में शैक्षिक प्रवेश जागरूकता हेतु बच्चों, महिलाओं,अभिभावकों और नागरिकों को जाग रूक किया गया। प्रवेश जागरूकता की इस वाहन रैली का थाना ध्यक्ष थाना गैडास बुज़ुर्ग और लोकहित इंटर कॉलेज दुधरा के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र सिंह राठौर ने अपने स्टॉफ सहित मार्ग में अभिनन्दन किया गया जबकि श्री रामतीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज गौर गुमड़ी श्रीदत्तगंज के प्रधानाचार्य श्री सुशील श्रीवास्तव एवं श्री विजय शुक्ला द्वारा श्री दत्तगंज ब्लॉक प्रमुख श्री हेमंत जायसवाल के नेतृत्व में शुक्लागंज बाजार में शानदार स्वागत हुआ। इस शैक्षिक रैली में श्री रामतीर्थ चौधरी महा विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एच. वर्मा, एस आर टी सी पब्लिक इण्टर कॉलेज की प्रिंसि पल मिस पूजा वर्मा, बी एड विभागाध्यक्ष राम शरण सिंह कन्या इण्टर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के समस्त अध्यापक गण एवं स्काउट गाइड शिविर के प्रशिक्षु भी शामिल रहे।
शैक्षिक जागरूकतारैली के सफल आयोजन पर प्रबंध समिति के सलाहकार डॉक्टर रमाकांत वर्मा एवं अन्य सभी के द्वारा पदाधिका रियों के द्वारा सभी अध्यापकों और बच्चों को शुभकामना प्रेषित की गई।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know